लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पंजाब में खाद्य प्रभावित किसानों के लिए बीज सहायता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि जिस समय पंजाब में, हिमाचल में और उत्तराखंड में बाढ़ आई थी, बाढ़ की उस त्रास्दी के समय प्रदेश सरकार की तरफ से हम लोगों ने उत्तराखंड, हिमाचल और पंजाब के लिए कुछ राहत सामग्री भेजी थी। इसके साथ ही उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में प्रभावित जन जीवन के लिए हम लोगों ने प्रदेश सरकार की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष से भी धनराशि की भी व्यवस्था की थी।
सीएम योगी ने कहा, आज मुझे पंजाब के अन्नदाता किसानों को 2.5 हजार बोरों में 1 हजार क्विंटल उन्नत प्रजाति के बीज भेजने में और यहां से उन्हें पंजाब को अर्पित करने में प्रसन्नता की अनुभूति हो रही है। यह 1 हजार क्विंटल के बीज DBW 327 गेहूं के प्रजाति के बीज हैं। इस प्रजाति को करण शिवानी के नाम से भी जाना जाता है। यह रोध प्रतिरोधी गुणों वाली प्रजाति है। 155 दिनों में ही ये प्रजाति तैयार हो जाती है।
