राजधानी में घरवालों ने पढ़ाई में खराब नंबर लाने और मोबाइल अधिक चलाने पर डांटा तो 10वीं के छात्र ने फांसी लगा ली।
लखनऊ में मोबाइल चलाने को लेकर घरवालों ने डांटा तो 10वीं के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी। घटना से घर में चीख पुकार मच गई। बताया गया कि छात्र शानू जायसवाल ने सुसाइड किया है। वह विकास नगर थाना क्षेत्र के जानकीपुरम सेक्टर-सी का रहने वाला था। पढ़ाई में खराब नंबर लाने और मोबाइल अधिक चलाने पर उसे घरवालों ने डांटा था।
अपने बिजनेस को दें नई उड़ान… विज्ञापन के लिए हमसे करें संपर्क…
साथ ही अपने आस पास की खबरों को करें हमसे साझा ।
हमारा फोन नंबर- +91 92143 83046
