PM Modi Bihar Visit : PM मोदी का लालू परिवार पर हमला, कहा- नौकरी के नाम पर जमीन लेकर लूटने का काम किया
दो दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिक्रमगंज से बिहारवासियों को 48500 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात दी। सीएम नीतीश कुमार ने पीएम को इसके लिए फिर से धन्यवाद दिया। वहीं पीएम मोदी एक बार फिर से कांग्रेस और राजद पर जमकर हमला बोला
BIhar News: पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि जिन लोगों ने बिहार को सबसे ज्यादा ठगा। जिन लोगों के अत्याचार के कारण बिहार के गरीबों को पलायन करना पड़ा। आज वही लोग सामाजिक न्याय के नाम पर सत्ता पाने के लिए झूठ बोल रहे हैं। दशकों तक गरीब, दलित, पिछड़े और आदिवासियों के पास शौचालय, पक्का घर तक नहीं था। बैंक खाते नहीं थे। बैंकों के दरवाजे पर भी घुसने नहीं दिया जाता था। दलित और गरीब बेघर थे। उन्हें सिर पर छत तक नहीं थी। बिहार के लोगों की यह दुर्दशा, तकलीफ क्या यही कांग्रेस और राजद का सामाजिक न्याय था? इससे ज्यादा अन्याय कुछ नहीं हो सकता है। कांग्रेस और राजद वालों ने गरीब, पिछड़े औ दलितों की चिंता तक नहीं की।
लालू परिवार पर बोला हमला
पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में हर तरफ फोर लेन और सिक्स लेन सड़कों का जाल बिछ रहा है। हर तरफ तेजी से काम हो रहा है। गंगा, सोन, गंडक, कोसी समेत सभी प्रमुख नदियों पर नए पुल बन रहे हैं। हजारों करोड़ की ऐसी परियोजनाएं बिहार में नए अवसर प्रदान कर रही है। इन प्रोजक्ट से रोजगार बढ़ेंगे। बिहार में रेलवे की हालत भी तेजी से बदल रही है। आज बिहार में वर्ल्ड क्लास वंदे भारत बन रही है। रेलवे लाइन को डबल और ट्रिपल किया जा रहा है। कई जगह मल्टी ट्रैकिंग का काम चल रहा है। सासाराम में भी अब सौ से ज्यादा ट्रेनें रुकती है। यानी हम पुरानी समस्याओं को भी दूर कर रहे हैं और रेलवे का आधुनिकीकरण भी कर रहे हैं। पीएम ने लालू परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह काम पहले भी हो सकते थे लेकिन जिन्हें आपने विकास की जिम्मेदारी दी, उन्होंने आपसे जमीन लेकर नौकरी देने का काम किया।
पीएम मोदी ने कहा कि कुछ साल पहले बिहार के कैमूर, रोहतास समेत कई इलाकों का क्या हाल था? नक्सलवाद ने जनता को परेशान कर दिया था। सीएम नीतीश के नेतृत्व में हमारी सरकार ने आज नक्सलियों को मुख्य धारा में लाने की कोशिश की। 2014 के बाद अब देश में केवल 18 जिले नक्सलवाद से प्रभावित हैं। वह दिन दूर नहीं जब माओवादी हिंसा का पूरी तरह से खात्मा हो जाएगा।
मारी लड़ाई देश के हर दुश्मन से है
पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में दुनिया भर के लोगों ने हमारे बीएसएफ का अदम्य साहत और ताकत देखा है। मां भारती की रक्षा हमारे बीएसएफ के जवानों के लिए सबसे ऊपर है। अपने कर्तव्य का पालन करते हुए बिहार के इम्तियाज शहीद हो गए थे। मैं उन्हें आदरपूर्वक नमन करता हूं। ऑपरेशन सिंदूर से भारत की जो ताकत दुश्मनों ने देखी है, वह समझ लें कि यह तो हमारे सर्कस का केवल एक ही तीर है। आतंक के खिलाफ हमारी लड़ाई न रुकी है
