
Image:Internet
लखनऊ: राष्ट्रीय लोकदल (RLD) ने संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान शुरू करने की घोषणा की है। हाल ही में मथुरा में आयोजित हुई प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में इस बाबत अहम फैसले लिए गए। बैठक में प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य और राष्ट्रीय पदाधिकारी मौजूद रहे।
पार्टी की रणनीति के तहत सदस्यता अभियान को व्यापक रूप देने, बूथ कमेटियों के गठन और पंचायत चुनाव की तैयारियों को प्राथमिकता दी जा रही है। इस संबंध में आज लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय में RLD के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि 29 मई से 4 जून तक पूरे प्रदेश में गोष्ठियों और नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया जाएगा। वहीं, 10 जून से 30 जून तक सदस्यता अभियान को पदयात्रा और साइकिल यात्रा के माध्यम से चलाया जाएगा। इस दौरान कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर जनता से संवाद स्थापित करेंगे और पार्टी की विचारधारा को पहुंचाएंगे।
प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी स्पष्ट किया कि पार्टी आगामी पंचायत चुनावों के लिए अभी से कमर कस चुकी है। जिला पंचायत क्षेत्रों में पार्टी की उपस्थिति को मजबूत करने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं।
इस मौके पर रामाशीष राय ने जनता टीवी से भी विशेष बातचीत की और संगठनात्मक योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में राष्ट्रीय लोकदल प्रदेश की राजनीति में एक सशक्त विकल्प के रूप में उभरेगा।
