Nainital News : विश्व प्रसिद्ध बाबा नीम करोली महाराज के कैंची धाम (Kainchi dham mela 2025) में इस साल भी 15 जून को स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा . हनुमान जी के अवतार माने जाने वाले नीम करोली महाराज के उत्तराखंड के नैनीताल जिले के भवाली में स्थित कैंची धाम में 15 जून को भक्तों की भारी भीड़ आएगी। कैंचीधाम स्थापना दिवस पर 14 से 16 जून को तक यात्रा रूट पर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित है. भक्तों की सुविधा के लिए उत्तराखंड सरकार और नैनीताल जिला प्रशासन ने व्यापक इंतज़ाम किये हैं। नैनीताल जिला प्रशासन की कोशिश है भक्तों को किसी प्रकार की समस्या न होने पाए।
जिला प्रशासन ने भक्तों की सुविधा के लिए यातायात परिवर्तित किया है। भारी वाहनों को को प्रतिबंधित कर दिया गया है।
ये है यातायात परिवर्तन
बड़े वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित
14 जून की सुबह भवाली से कैंची धाम मोटर मार्ग पर छह बजे से रात 12 बजे तक सभी बड़े वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। कैंची धाम जाने वाले सभी दोपहिया वाहनों को काठगोदाम, कालाढूंगी, विकास भवन भीमताल, डांठ चौराहा नैनीताल व मस्जिद तिराहा भवाली पर रोका जाएगा। केमू व रोडवेज बसों, राशन, फल, सब्जी व आवश्यक सेवा वाहनों का आवागमन यथावत रहेगा।
14 जून को कैंची धाम जाने वालों के लिए व्यवस्था
हल्द्वानी-काठगोदाम, ज्योलीकोट, नंबर एक मोड़ से कैंची धाम, नैनीताल से कैंची धाम जाने वालों के वाहनों को सैनिटोरियम पार्किंग, हल्द्वानी-काठगोदाम, भीमताल की ओर से कैंची धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को विकास भवन पार्किंग में पार्क कराया जाएगा। अल्मोड़ा की ओर से कैंची धाम आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को खैरना में पार्क कराया जाएगा। वहां से शटल के माध्यम से श्रद्धालुओं को कैंची भेजा जाएगा।
यात्री वाहनों के लिए यह रहेगी व्यवस्था
ज्योलीकोट की ओर से अल्मोड़ा, जागेश्वर, बागेश्वर व अन्य पहाड़ी क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे व टैक्सी वाहनों को मस्जिद तिराहा नैनीबैंड दो से नैनीबैंड एक से खुटानी मुक्तेश्वर होते हुए क्वारब की ओर भेजा जाएगा। भीमताल से अल्मोड़ा, जागेश्वर, बागेश्वर और अन्य पहाड़ी क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे/टैक्सी वाहनों को खुटानी से मुक्तेश्वर होते हुए क्वारब की ओर भेजा जाएगा। अल्मोड़ा, जागेश्वर, बागेश्वर, रानीखेत क्षेत्रों की ओर से हल्द्वानी क्षेत्र को जाने वाले सभी छोटे टैक्सी वाहनों को क्वारब से डायवर्ट कर नथुवाखान, मुक्तेश्वर से खुटानी से भीमताल होते हुए हल्द्वानी भेजा जाएगा।
ट्रैफिक प्लान : 15 जून को सुबह से रात तक
15 जून को कैंची की ओर जाने वाले सभी बड़े वाहनों, केमू, रोडवेज बसों, राशन, फल, सब्जी व अन्य आवश्यक सेवा और दोपहिया वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। कैंची धाम आने वाले दोपहिया वाहनों को नरीमन तिराहा काठगोदाम, नैनीताल तिराहा कालाढूंगी, बाईपास तिराहा भीमताल, विकास भवन पार्किंग भीमताल, डांट चौराहा नैनीताल और मस्जिद तिराहा भवाली पर ही रोका जाएगा। सैनिटोरियम भवाली, नैनीबैंड एक भीमताल रोड, खैरना से कैंची धाम को आने वाले वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। श्रद्धालुओं को श्री कैंची धाम मंदिर केवल शटल से भेजा जाएगा। हल्द्वानी-काठगोदाम, ज्योलीकोट नंबर एक बैंड की ओर से कैंची धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को सैनिटोरियम पार्किंग में, हल्द्वानी-काठगोदाम वाया भीमताल की ओर से कैंची धाम आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को विकास भवन पार्किंग में, अल्मोड़ा की ओर से कैंची धाम आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को खैरना में पार्क कराया जाएगा। नैनीताल से कैंचीधाम के लिए शटल सेवा संचालित की जाएगी।
नैनीताल से वाया पाइंस भवाली, कैंचीधाम वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। हल्द्वानी-काठगोदाम वाया ज्योलीकोट की ओर से अल्मोड़ा, जागेश्वर, बागेश्वर व अन्य पहाड़ी क्षेत्रों को जाने वाले छोटे व टैक्सी वाहनों को मस्जिद तिराहा भवाली से नैनीबैंड दो से नैनीबैंड एक से खुटानी बैंड मुक्तेश्वर होते हुए क्वारब की ओर भेजा जाएगा। हल्द्वानी-काठगोदाम भीमताल की ओर से अल्मोड़ा, जागेश्वर, बागेश्वर व अन्य पहाड़ी क्षेत्रों को जाने वाले छोटे व टैक्सी वाहनों को खुटानी बैंड से मुक्तेश्वर होते हुए क्वारब की ओर भेजा जाएगा। अल्मोड़ा, जागेश्वर, बागेश्वर व रानीखेत अन्य पहाड़ी क्षेत्रों से हल्द्वानी जाने वाले वाहनों को क्वारब से डायवर्ट कर नथुवाखान, मुक्तेश्वर से खुटानी बैंड और भीमताल से हल्द्वानी भेजा जाएगा।
14 से 16 तक हल्द्वानी शहर का ट्रैफिक प्लान
बरेली, किच्छा और लालकुआं से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंचीधाम, मुक्तेश्वर एवं अल्मोड़ा की ओर जाने वाले समस्त वाहन तीनपानी फ्लाईओवर से गौलापार रोड होते हुए नारीमन तिराहा काठगोदाम से अपने गंतव्य को जाएंगे। रामपुर, रुद्रपुर से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंचीधाम, मुक्तेश्वर एवं अल्मोड़ा की ओर जाने वाले वाहनों को पंतनगर तिराहा (दिनेशपुर मोड़) से एनएच 109 (नया हाईवे) होते हुए लालकुआं से तीनपानी फ्लाईओवर से गौलापार रोड, नरीमन तिराहे से भेजा जाएगा।
-कैंचीधाम स्थापना दिवस पर 14 से 16 तक यात्रा रूट पर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। एसएसपी ने अपील की है कि आवश्यक सेवा वाले वाहन स्वामी 14 से 16 तक आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति छोटे व हल्के वाहनों से करें।
-काठगोदाम में यातायात का दबाव अधिक होने पर 15 जून को नैनीताल और भवाली के मस्जिद तिराहा से मैदानी क्षेत्रों को जाने वाले पर्यटक वाहन नंबर एक मोड़ व रूसी बाईपास दो से डायवर्ट कर कालाढूंगी की ओर भेजे जाएंगे।
-भवाली, भीमताल और नैनीताल क्षेत्र की निर्धारित पार्किंग स्थलों के पैक होने और उक्त स्थलों पर वाहनों का अत्यधिक दबाव होने की दशा में रामपुर रोड, बरेली रोड से हल्द्वानी होकर कैंची धाम जाने वाले पर्यटकों के वाहनों को हल्द्वानी गौलापार क्षेत्र में आरटीओ फिटनेस सेंटर, प्रस्तावित आईएसबीटी पार्किंग, स्टेडियम पार्किंग में पार्क कराया जाएगा। वहां से शटल सेवा के माध्यम से पर्यटकों को कैंची धाम भेजा जाएगा।
कैंची धाम आने वाले श्रद्धालुओं को इस बार श्रद्धालुओं को हल्द्वानी और काठगोदाम रोडवेज स्टेशन से सीधे कैंची धाम के लिए शटल सेवा (Shuttle service to Kainchi Dham) के माध्यम से भेजा जाएगा. हल्द्वानी सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी ने बताया कि प्रशासन ने 100 वाहनों की व्यवस्था की है जो शटल सेवा के रूप में काम करेंगे. इससे न केवल ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटा जा सकेगा, बल्कि श्रद्धालुओं को भी सुविधा मिलेगी.
