
Image Soucrce: Pinterest
देश को हिला देने वाले इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड जैसी एक और वारदात प्रयागराज में बनते-बनते रह गई। यहां एक युवक अपनी पत्नी के साथ गोवा लौटने के लिए निकला था, लेकिन रहस्यमय तरीके से लापता हो गया। परिजनों और पत्नी ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। लेकिन करीब 10 दिन बाद जब युवक घर लौटा, तो जो कहानी सामने आई, उसने सभी को चौंका दिया।
यह मामला सरायममरेज थाना क्षेत्र के एक गांव का है। युवक की तीन साल पहले भदोही के सुरियावां थाना क्षेत्र की एक युवती से शादी हुई थी। युवक और उसका पिता गोवा में एक निजी कंपनी में काम करते हैं। छह महीने पहले उसकी पत्नी भी उसके साथ गोवा में रहने लगी थी। तीन जून को युवक पत्नी को लेकर उसके मायके सुरियावां गया था और चार जून को दोनों गोवा लौटने के लिए प्रयागराज पहुंचे थे।
स्टेशन से अचानक लापता हुआ युवक
प्रयागराज जंक्शन पर ट्रेन में सवार होने से पहले ही युवक अचानक लापता हो गया। काफी देर तक संपर्क न होने पर पत्नी मायके लौट गई और वहां थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। युवक के घरवालों ने भी सरायममरेज थाने में मामला दर्ज कराया।
10 दिन बाद लौटा, बताई चौंकाने वाली सच्चाई
13 जून को जब युवक वापस घर पहुंचा तो उसने जो आपबीती सुनाई, उससे मामला एक अलग ही मोड़ पर आ गया। युवक ने बताया कि प्रयागराज स्टेशन पर उसकी पत्नी के पुराने परिचित दो युवक आए थे। दोनों ने स्टेशन पर ही उसके साथ मारपीट की और उसे कोलकाता जाने वाली ट्रेन में जबरन बैठाकर ले गए, जबकि पत्नी को वहीं छोड़ दिया गया।
कोलकाता में बनाया बंधक, दी जान से मारने की धमकी
युवक के अनुसार, कोलकाता में उसे 10 दिन तक बंधक बनाकर रखा गया और लगातार जान से मारने की धमकियां दी जाती रहीं। किसी तरह उनके चंगुल से निकलकर वह घर लौट सका।
पुलिस जांच में जुटी, मामला भदोही भेजा गया
परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। सरायममरेज थाना पुलिस का कहना है कि घटना का केंद्र भदोही के सुरियावां थाना क्षेत्र होने के कारण वहां शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी गई है। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।
यह घटना अगर समय रहते सामने न आती, तो संभवतः यह भी राजा रघुवंशी जैसी दर्दनाक कहानी बन सकती थी।
