
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक CNG पंप पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब गैस भरवाने आए एक परिवार की महिला ने पंपकर्मी के सीने पर रिवॉल्वर तान दी और जान से मारने की धमकी दे डाली। घटना के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर रिवॉल्वर जब्त कर ली है।
क्या है पूरा मामला?
घटना हरदोई के एक CNG स्टेशन की है। जानकारी के मुताबिक, कार में गैस भरवाने पहुंचे तीन लोग—अरीबा खां, हुस्नबानो और एहसान खां—से पंपकर्मी ने गाड़ी से नीचे उतरने को कहा, जो कि सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत जरूरी होता है। इस पर तीनों भड़क उठे और कर्मचारी से बहस शुरू हो गई।
धमकी और रिवॉल्वर तानने की वारदात
विवाद इतना बढ़ गया कि महिला अरीबा खां ने पर्स से रिवॉल्वर निकाली और उसे कर्मचारी के सीने पर तानते हुए कहा—”इतनी गोली मारूंगी कि घरवाले भी पहचान नहीं पाएंगे।”
FIR दर्ज, रिवॉल्वर जब्त
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और अरीबा खां, हुस्नबानो और एहसान खां के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने अरीबा के पास से लाइसेंसी रिवॉल्वर को जब्त कर लिया है।
CCTV में कैद हुई वारदात
बताया जा रहा है कि पूरी घटना CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है, जिसकी मदद से पुलिस ने आरोपियों की पहचान की और कानूनी कार्रवाई शुरू की। फिलहाल तीनों से पूछताछ जारी है और आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
पुलिस का कहना है कि कानून हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं है, और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
