Neem Karoli Baba Ashram Kainchi Dham : कैंची धाम ( Kainchi Dham) के स्थापना दिवस पर रविवार को सवा लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया। बरसात के बावजूद श्रद्धालुओं के कदम नहीं थमे और बाबा के जयकारों के साथ भक्तजन कैंची मंदिर पहुंचे। जिला प्रशासन और पुलिस ने ढाई लाख से अधिक श्रद्धालुओं के कैंची धाम में पहुंचने की उम्मीद जताते हुए व्यवस्थाएं की थीं। प्रशासन की कड़ी व्यवस्था के चलते इस बार कैंची मेला और व्यवस्थित ढंग से सुचारु हुआ।
Kainchi Dham in Nainital : रविवार सुबह 4.45 बजे बाबा नीब करौरी महाराज ( Neem Karoli Baba Ashram Kainchi Dham ) और अन्य देवी-देवताओं को भोग लगाने के बाद पांच बजे से श्रद्धालुओं को मालपुए का प्रसाद बंटना शुरू हुआ। बाबा के प्रति श्रद्धा, विश्वास के साथ बाबा का आशीर्वाद और मालपुओं का प्रसाद लेने सवा लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा के जयकारों के साथ मंदिर परिसर पहुंचे। मंदिर समिति और प्रशासन ने सुबह पांच बजे से देर शाम 9 बजे तक श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया।
शाम तक पहुंचे श्रद्धालु
कैंची धाम मंदिर ( Neem Karoli Baba Ashram Kainchi Dham ) में रविवार की सुबह 10 बजे तक 43000, 11 बजे 52000 और दोपहर 3 बजे तक 82000 श्रद्धालु पहुंचे। दोपहर 2 बजे बाद श्रद्धालुओं की कतार कम होने से कैंची धाम में व्यवस्था सामान्य हो गई। हालांकि रात 9 बजे सवा लाख से अधिक श्रद्धालु कैंची धाम पहुंचे।
बाबा के नाम के जयकारों के साथ पहुंचे श्रद्धालु
दो किलोमीटर तक लगी लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ बाबा के जयकारों के साथ बिना किसी समस्या के व्यवस्थित होकर धाम पहुंची। भक्तों का कहना था कि बाबा नीब करौरी महाराज की शक्ति आज भी कैंची धाम में विराजमान है। इसीलिए बिना किसी समस्या के भीड़ व्यवस्थति ढंग से आगे बढ़ रही थी।
हल्द्वानी, भीमताल और भवाली से पहुंचे श्रद्धालु
कैंची धाम ( Neem Karoli Baba Ashram Kainchi Dham ) में जाम की समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए हल्द्वानी, भीमताल, भवाली, नैनीताल से आने वाले श्रद्धालुओं को शटल से ही मंदिर भेजा गया। पुलिस प्रशासन की ओर से भीमताल, नैनीबैंड, सेनिटोरियम, रामलीला मैदान, पेट्रोल पंप के पास पार्किंग की व्यवस्था की गई थी। पुलिस ने श्रद्धालुओं के वाहनों को खड़े कराकर वहां से शटल सेवा, टैक्सी वाहनों से वन विभाग के बेरियर तक पहुंचाया। वहां से श्रद्धालु दो किमी पैदल चलकर कैंची मंदिर पहुंचे।
चप्पे-चप्पे पर 800 से ज्यादा पुलिसकर्मी मुस्तैद
कैंची मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसएसपी पीएन मीणा ने सुरक्षा का जिम्मा स्वयं संभाला हुआ था। सुबह डीएम वंदना भी व्यवस्था को लेकर कैंची धाम पहुंची। वहीं दोपहर 3 बजे कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत भी परिवार के साथ पहुंचे। उन्होंने मंदिर व्यवस्थाओं की जानकारी लेने के बाद बाबा की पूजा कर प्रसाद लिया। आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने भी कैंची परिसर में पहुंचकर मेले के सफल संचालन के लिए जानकारी ली। परिसर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए दूरबीन और सीसीटीवी कैमरों की सहायता ली गई। पुलिस कर्मियों ने सादी वर्दी में मेला परिसर में जेबकतरों पर नजर बनाए रखी। मेला परिसर में 800 से अधिक पुलिस कर्मी और अधिकारी मौजूद रहे।
सीएचसी के डॉक्टरों लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण
कैंची धाम मंदिर में सीएचसी खैरना के डॉक्टरों और फार्मासिस्टों की ओर से सैकड़ों लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। मंदिर पहुंचे तमाम भक्त खुद भी यहां दवाएं लेने पहुंचे।
हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए मंदिर पहुंचे श्रद्धालु
कैंची धाम मंदिर में दो किमी कतार में लगकर श्रद्धालुओं को मंदिर पहुंचना पड़ा। लोग बाबा नीब करौरी महाराज के प्रति आस्था रखकर हनुमान चालीसा पाठ पढ़ते हुए कैंची धाम पहुंचे।
सुरक्षा व्यवस्था में ये अधिकारी रहे मुस्तैद
कैंची मेले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एडीएम विवेक राय, एसडीएम केएन गोस्वामी, तुषार सैनी, एसपी सिटी जगदीश चंद्रा, राहुल साह, प्रमोद कुमार, भवाली सीओ प्रमोद साह, भवाली कोतवाल उमेश कुमार मलिक, रवि पांडे आदि मौजूद रहे।
हनुमानगढ़, पाषाण देवी में हुए अनुष्ठान
कैंची धाम के स्थापना दिवस पर रविवार को यहां बाबा की तपस्थली रहे हनुमानगढ़ समेत पाषाण देवी मंदिर में अनुष्ठान हुए। पाषाण देवी में हाल ही में बाबा की प्रतिमा स्थापित की गयी है। हनुमानगढ़ में सुबह बाबा नीब करौरी की विशेष पूजा अर्चना हुई। लोगों को खीर का प्रसाद बांटा गया। कैंची से यहां लाए गए मालपुए का प्रसाद भी दिया गया। सफलता में दीपक कोटलिया, आयुष भंडारी, प्रदीप अधिकारी, पंकज बिष्ट, कमल मेहरा, जीवन पलड़िया, नंदन भट्ट, प्रेम सम्मल, हरीश तिवारी, कार्तिक भट्ट, ऋतुज, पार्थ आदि जुटे रहे। पाषाण देवी मंदिर में पंडित जगदीश जोशी ने मां पाषाण देवी समेत बाबा की पूजा अर्चना की। भजन कीर्तन के बाद प्रसाद वितरण हुआ।
सभी के सहयोग से कैंची मेले का सफल संचालन हुआ है। शटल सेवा से श्रद्धालुओं को आसानी से कैंची धाम पहुंचाया गया। श्रद्धालुओं ने भी मेले की व्यवस्थाओं की सराहना की है। मैं यह नहीं कहूंगी कि शटल सेवा से श्रद्धालु नहीं आए। मैं यह कहूंगी कि शटल सेवा से जितने भी श्रद्धालु आए उनके लिए यह पॉजिटिव व्यवस्था है, जो शायद हमें आगे भी निरंतर रखनी चाहिए। -रिद्धिम अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं
