अंतरराष्ट्रीय योग दिवस ( International Yoga Day 2025 ) पर उत्तराखंड ने परंपरा, प्रकृति और प्रेरणा के साथ योग का अद्भुत संगम दिखाया। प्रदेश ने पूरे विश्व को योग का संदेश दिया। इस दौरान सीएम धामी (Uttarakhand CM Pushkar Dhami ) ने राज्य की योग नीति जारी की।
कर्णप्रयाग के भराड़ीसैण में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Uttarakhand CM Pushkar Dhami ) ने योग दिवस पर 800 से अधिक लोगों के साथ योग किया। पारंपरिक स्वागत के बीच मंच पर पहुंचे मुख्यमंत्री ( International Yoga Day 2025 ) ने उत्तराखंड की अपनी योग नीति का अनावरण भी किया। उनके साथ मंत्री धन सिंह रावत, विधायक अनिल नौटियाल, योग गुरु भारत भूषण और कई देशों के राजनयिक उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री (Uttarakhand CM Pushkar Dhami ) ने बच्चों से मुलाकात कर योग के प्रति उनका उत्साह भी सराहा। 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मुख्यमंत्री ने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘योग भारत की प्राचीनतम और गौरवशाली परपंरा का अमूल्य उपहार है। योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करता है बल्कि सकारात्मक दृष्टिकोण भी प्रदान करता है।
सीएम धामी (Uttarakhand CM Pushkar Dhami ) ने आगे कहा कि, ‘प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देवभूमि उत्तराखंड से निकला योग आज संपूर्ण विश्व में अपनाया जा रहा है। आइए, हम सभी योग ( International Yoga Day 2025 ) को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और स्वस्थ व संतुलित समाज के निर्माण में सहभागी बनें।’
