Lucknow Agra Expressway Acccident : इटावा जिले में बिहार के मधुबनी से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे ( Lucknow Agra Expressway ) पर अनियंत्रित होकर नीचे खाई में जा गिरी। हादसे में 52 लोग घायल हो गए। सभी को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी ले जाया गया। इनमें से दो लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य लोगों को उपचार दिया जा रहा है।
बुधवार को बिहार के मधुबनी से दिल्ली के लिए लगभग 70 सवारी लेकर डबल डेकर बस निकली थी। गुरुवार सुबह लगभग चार बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे ( Lucknow Agra Expressway ) पर किलोमीटर संख्या 103 पर बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर पड़ी। हादसा होते ही चीख पुकार मच गई। सूचना पर यूपीडा की टीम और थाना पुलिस पहुंच गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने गुरुवार को बताया कि मृतकों की पहचान सईदा खातून (22) और मनोज कुमार (55) के तौर पर की गयी है। सईदा खातून मूल रूप से नेपाल की रहने वाली है जबकि मनोज कुमार बिहार के दरभंगा के रहने वाले हैं। हादसे के सूचना मिलने के बाद यूपीडा टीम के अलावा स्थानीय थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य चलाया है इसके बाद सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी पहुंचाया गया।
दो की मौत और 50 का इलाज जारी
टीम ने रेस्क्यू करके सभी को बाहर निकला। हादसे में घायल 52 लोगों को आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय ले जाया गया। यहां सईदा खातून (20) निवासी बरदाहा गांव, थाना जलेसर, जिला मोहतारी, नेपाल, मनोज कुमार (59) निवासी रामपुर डीह, दरभंगा बिहार को मृत घोषित कर दिया। अन्य लोगों को उपचार दिया जा रहा है।
