
गैर बिरादरी के युवक से प्रेम करना बेटी को भारी पड़ गया। शनिवार रात हरिद्वार में एक पिता ने अपनी 18 वर्षीय बेटी को गंगनहर में धकेल कर मौत के घाट उतार दिया। घटना के वक्त मौके पर मौजूद कांवड़ियों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी, जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और उसके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
घटना हरिद्वार जनपद के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र की है। देर रात पुलिस को सूचना मिली कि एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने युवती को गंगनहर में फेंक दिया है। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि तीन कांवड़ियों ने आरोपी को पकड़े रखा था। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी आंखों से उसे एक युवती को नहर में फेंकते देखा है। पूछताछ में आरोपी ने खुद उस युवती को अपनी बेटी बताया।
कोतवाली प्रभारी एसके गंगवार के अनुसार, जल पुलिस की मदद से रात में ही मोहम्मदपुर झाल क्षेत्र से युवती का शव बरामद कर लिया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटनास्थल से आरोपी की बाइक भी बरामद हुई। हत्या के आरोप में पुलिस ने 50 वर्षीय प्रदीप धीमान, निवासी ढालूवाला, थाना सिडकुल, को हिरासत में ले लिया है। चश्मदीद कांवड़ियों के बयान भी दर्ज किए गए हैं।
प्रदीप ने बताया कि उसकी बेटी प्राची का संबंध दूसरे समुदाय के युवक से था। उसने कई बार बेटी को उस युवक से दूर रहने की हिदायत दी, लेकिन प्राची नहीं मानी। एक हफ्ते पहले वह उसे एक आश्रम में छोड़ आया था, लेकिन वहां रहकर भी वह युवक से संपर्क में बनी रही। शनिवार की रात प्रदीप प्राची को बाइक पर लेकर मंगलौर आया और एक बार फिर समझाने का प्रयास किया। जब बेटी ने फिर उसकी बात नहीं मानी तो उसने क्रोध में आकर उसे नए गंगनहर पुल से नीचे धकेल दिया।
