देहरादून : उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने विपक्ष के हंगामे के बीच मंगलवार को मानसून सत्र का अनुपूरक बजट पेश किया। इसके बाद सदन की कार्यवाही बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
अनुपूरक बजट पेश करने बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, हमारी गतिमान योजनाओं और विकास की दृष्टि से शुरू की जाने वाली नई योजनाओं के लिए अनुपूरक में जो मांग रखी गई है। उन्हें आज विधानसभा के सामने रख दिया गया है।
धामी ने कहा कि हमने इस बजट में 5,315 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है जिसमें से 2,152 करोड़ रुपए राजस्व में पहले से चली आ रही योजनाओं के लिए जाएंगे और पूंजीगत संरचना और अन्य विकास कार्यों के लिए 3,163 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
इसी के साथ ही धामी सरकार ने आपदा प्रबंधन विभाग के अंतर्गत जोशीमठ जैसे अन्य स्थानों पर आई आपदा के राहत कार्यों के लिए भी इसमें 263 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।
