खटीमा : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड आंदोलन के दौरान शहीद हुए आंदोलनकारियों की स्मृति में खटीमा स्थित शहीद स्मारक पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान सीएम धामी ने राज्य के इलाकों में आई बाढ़ का भी जिक्र किया और चिंता व्यक्त की ।
सीएम धामी ने कहा कि में आपदा आई हुई है। उत्तराखंड का प्रत्येक जनपद आपदा से पीड़ित है। ऐसे समय में हमारी सरकार, हमारे सभी जनप्रतिनिधियों का कर्तव्य है कि हम मिलकर आपदा पीड़ितों के साथ खड़े हों और इस समय हमारी जो एजेंसियां काम कर रही हैं, उनका भी हम प्रोत्साहन करें। हमारा प्रयास होगा कि एक-एक आपदा पीड़ित को हरसंभव सहायता पहुंचाएं।
