लखनऊ : उत्तर प्रदेश में हार्ट अटैक के बढ़ते मामलों को लेकर योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार हार्ट अटैक मरीजों को बचाने के लिए सभी मेडिकल कॉलेजों, जिला अस्पतालों एवं प्रमुख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में इंजेक्शन उपलब्ध करा रही है। इसमें सबसे खास बात यह है कि मरीजों का यह इंजेक्शन फ्री में लगाई जाएगा। बता दें कि यह इंजेक्शन 40 से 50 हजार रुपये में मिलती है जिसे योगी सरकार मरीजों को फ्री में उपलब्ध कराएगी।

क्यों लगाया जाता है ये इंजेक्शन?
हार्ट अटैक के समय रक्त वाहिकाओं नें खून का थक्का जमने लगता है। जिसके कारण उसका रक्त प्रवाह रुक जाता है। जिससे मरीज की जान खतरे में पड़ सकती है। ऐसे समय पर टेनेक्टेप्लाज या स्ट्रेप्टोकाइनेज इंजेक्शन दिए जाने मरीज की जान बच सकती है। इंजेक्शन के कारण थक्का घुल जाता है। पहले यह इंजेक्शन केवल कुछ मेडिकल कॉलेजों और बड़े अस्पतालों में उपलब्ध था। जिसके कारण कई मरीजों की जान चली जाती थी। लेकिन अब सरकार ने निर्देश जारी कर दिया है कि सभी अस्पतालों में यह इंजेक्शन फ्री में मरीजों को लगाया जाएगा।
