संभल शहर में पदयात्रा निकालने की सूचना पर पुलिस-प्रशासन अलर्ट हो गया है। मंगलवार को शहर में सीओ आलोक कुमार के नेतृत्व में फोर्स ने पैदल मार्च किया। जामा मस्जिद के आसपास ड्रोन कैमरों से निगरानी की गई। इसके अलावा स्थानीय खुफिया इकाई को सक्रिय कर दिया गया है। इस पदयात्रा को निकालने का आह्वान कैलादेवी मंदिर के महंत ऋषिराज गिरी ने किया है। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई का कहना है कि जिले में धारा 163 लागू है। किसी को भी जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी जाएगी। दरअसल, जामा मस्जिद को श्री हरिहर मंदिर होने का दावा 19 नवंबर 2024 को संभल की अदालत में किया गया था। इस दावे को किए हुए एक वर्ष बुधवार को हो रहा है। इस एक वर्ष के पूरा होने के उपलक्ष्य में यह पदयात्रा निकालने का आह्वान हुआ है।
जामा मस्जिद के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई
यह पदयात्रा जामा मस्जिद के आसपास निकालने की चर्चा है। पदयात्रा को परिक्रमा के रूप में की जाने की भी चर्चा चल रही है। इसको देखते हुए पुलिस-प्रशासन के अधिकारी अलर्ट हैं। निगरानी को बढ़ा दिया गया है।पुलिस के अलावा पीएसी और आरआरएफ को प्रमुख स्थानों पर तैनात किया गया है। जामा मस्जिद के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बैरिकेडिंग कर सुरक्षा को चाकचौबंद किया गया है। महंत ऋषिराज गिरि ने कह चुके हैं कि इस पदयात्रा का उद्देश्य अधिक से अधिक सनातनियों को जोड़ना और हरिहर स्थल की परिक्रमा करने का है।
अपने बिजनेस को दें नई उड़ान… विज्ञापन के लिए हमसे करें संपर्क…
साथ ही अपने आस पास की खबरों को करें हमसे साझा ।
हमारा फोन नंबर- +91 92143 83046
