दरभंगा जिले में एक भयानक सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दर्दनाक हादसा सदर थाना क्षेत्र के तहत दरभंगा-मुजफ्फरपुर मार्ग पर हुआ।बताया जा रहा है कि दिल्ली मोड़ बस स्टैंड के पास एक स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के डिवाइडर से टकरा गई।
बिहार के दरभंगा जिले में सदर थाना क्षेत्र के एनएच- 27 दरभंगा मुजफ्फरपुर मार्ग पर एक स्कॉर्पियो के भयानक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई,जबकि चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। सभी गंभीर लोगों को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया हैं, जहां डॉक्टरों ने सभी की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
घटना की सूचना हाईवे पुलिस को एक ट्रक चालक ने दिया था। जिसके बाद हाइवे पुलिस के इंस्पेक्टर शशिभूषण सिंह ने गाड़ी में फंसे लोगों को निकलवाकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा था। सभी लोग पटना के आईजीआईएमएस अस्पताल से मधेपुरा जिला के रैभी गांव निवासी गुड्डू कुमार की मां का इलाज करवाकर लौट रहे थे। इस दुर्घटना में गुड्डू के मामा, मौसा और चालक की मौत हो गई हैं।
घटना के संबंध में बताया जाता हैं की दिल्ली मोड़ बस स्टैंड के पास एक स्कोर्पियो दुर्घटना का शिकार होते हुए एक लेन से दूसरे लेन पर जाकर डिवाइडर टकड़ा गई। जिससे मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई जबकि गाड़ी में ही चार लोग फंसे हुए थे। जिन्हे हाइवे मोबाइल पुलिस ने पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन उसकी हालत खराब देखते हुए डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया।
पटना से इलाज करवा कर मधेपुरा लौट रहे थे सभी लोग
घटना के संबंध में बताया जाता हैं की मधेपुरा जिला के रैभी गांव निवासी प्रमोद यादव के पुत्र गुड्डू कुमार अपनी मां का पटना के आईजीआईएमएस से इलाज करवा कर लौट रहे थे। इस दौरान स्कॉर्पियो हादसे का शिकार हो गई है। इसमें गुड्डू के मामा, मौसा और स्कॉर्पियो के चालक की मौत हो गई है. जबकि उसकी बीमार मां के पैर में फ्रैक्चर हो गया है। हाइवे मोबाइल के शशिभूषण सिंह ने बताया की उन्हें एक ट्रक वाले ने घटना की जानकारी दी थी। इसके बाद उन्होंने मौके से वाहन के अंदर में फंसे लोगों को निकाल कर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया हैं। गाड़ी में कुल सात लोग सवार थे। इसमें तीन की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हैं जिनका इलाज चल रहा हैं। अभी फिलहाल घायलों से बातचीत नहीं हो पा रही हैं।
अपने बिजनेस को दें नई उड़ान… विज्ञापन के लिए हमसे करें संपर्क…
साथ ही अपने आस पास की खबरों को करें हमसे साझा ।
हमारा फोन नंबर- +91 92143 83046
