इटौंजा थाना क्षेत्र लगे हुए एक गांव में बीती रात शादी समारोह चल रहा था। परिवार के साथ एक ढाई साल की मासूम आई थी। उसी समय परिवार वालों की नजर हटते ही बच्ची को एक युवक ने गोदी में उठाकर तीन मंजिल इमारत पर चढ़ गया और दुष्कर्म का प्रयास किया।
पारिवारिक जनों के मुताबिक सोमवार की शाम को थाना के अंतर्गत कुछ दूरी पर एक शादी समारोह था। जिसमें निमंत्रण में मम्मी-पापा के साथ ढाई वर्ष की मासूम भी आई थी। कार से जैसे ही बच्ची उतरी माता-पिता की नजर हटते ही एक युवक उसे गोदी में उठाकर तीन मंजिल की इमारत पर चढ़ गया।
ऊपर बनी अटारी में ले गया। दुष्कर्म का प्रयास करने जा रहा था। उसी समय परिवार वालों को बच्ची नहीं दिखाई दी। आशंका होते ही युवक का पीछा कर मकान पर चढ़ गए। तभी घटना की जानकारी हुई। किसी तरह उसके चंगुल से बच्ची को आजाद कराया। घटना के बाद शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
अपने बिजनेस को दें नई उड़ान… विज्ञापन के लिए हमसे करें संपर्क…
साथ ही अपने आस पास की खबरों को करें हमसे साझा ।
हमारा फोन नंबर- +91 92143 83046
