सिंगाही खीरी (जिला क्राइम संवाददाता -मोहित त्रिवेदी उल्लास/आनंद शुक्ला । बच्चों के खेलने के उपजे विवाद को लेकर हुए वाद विवाद में घर के बाहर खड़ी शादीशुदा महिला को आधा दर्जन गांव के दबंगों ने पकड़ कर गाली गलौज कर मारा पीटा। सिंगाही पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है।
बीते गुरुवार को थाना क्षेत्र के सुमन पत्नी मुकेश निवासी सिन्हौना बीती शाम 7 बजे अपने घर के बाहर खड़ी थी। तभी गांव के ही हीरालाल, जसवंत, रंजीत, विष्णु लाल, निवासी सिन्हौना महिला के दरवाजे पर आकर बच्चों के खेलने के विवाद को लेकर महिला से खाली गलौज करने के वाद विवाद करने के लगे और महिला को हाथ पड़कर खींच लिया और गाली गलौज कर लाठी डंडों से महिला की पिटाई कर दी नव विवाहिता ने बताया कि उसका पति मुकेश मौके पर आगया और बीच बचाव करने लगा तो आरोप है कि पति मुकेश की भी सभी ने मिलकर पीटाई करदी। वीरता की तहरीर पर सिंगारी पुलिसने महिलासे मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
अपने बिजनेस को दें नई उड़ान… विज्ञापन के लिए हमसे करें संपर्क…
साथ ही अपने आस पास की खबरों को करें हमसे साझा ।
हमारा फोन नंबर- +91 92143 83046
