Air India Plane Crash: अहमदाबाद एयरपोर्ट पर आज एक भीषण दुर्घटना हुई। एयर इंडिया का एक विमान अहमदाबाद से टेक-ऑफ करने के कुछ क्षण बाद ही क्रैश हो गया। इसके बाद सरदार वल्लभ भाई एयरपोर्ट की सभी उड़ानें निलंबित कर दी गई हैं। हादसे का शिकार विमान ( Air India Plane Crash AI 171 ) एक एयर इंडिया विमान है। यह विमान अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भर रहा था, लेकिन टेकऑफ के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान पर 242 लोग सवार थे। एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर AI-171 ने दोपहर 1.38 बजे उड़ान भरी थी। दोपहर 1.40 बजे यह क्रैश हो गई। विमान ( Air India Plane Crash AI 171 ) एयर कस्टम कार्गो ऑफिस के पास क्रैश हुआ, जो एयरपोर्ट कैंपस से सटा हुआ है।
विमान ( Air India Plane Crash AI 171 ) के गिरते ही पूरे इलाके में धुएं का गुबार दिखाई दिया। अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में घायल को लाया जा रहा है. हादसा दोपहर 1 से 2 बजे के बीच हुआ. घटना के तुरंत बाद पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं. घायलों को स्ट्रेचर पर अहमदाबाद सिविल अस्पताल ले जाया गया. प्रशासन ने इलाके की ट्रैफिक भी डायवर्ट कर दी है. अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि हादसे में कितने लोग घायल हुए हैं या हताहत हुए हैं.
अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान हादसे ( Air India Plane Crash AI 171 ) की साइट पर मलबा फैला मिला है. मौके पर फायर सर्विस और अन्य एजेंसियां राहत एवं जांच कार्य में जुटीं हैं. विमान हादसे ( Air India Plane Crash AI 171 ) का वीडियो भी सामने आया है. क्रैश होने के बाद प्लेन कुछ ही सेकेंड में ध्वस्त हो गया.
गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी भी इसी विमान ( Air India Plane Crash AI 171 ) में सवार थे. वह लंदन जा रहे थे. विमान हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. राजकोट से विजय रूपाणी के पड़ोसी ने बताया कि उनकी पत्नी अंजलि बेन लंदन को गए छह महीने हो गए हैं. रूपाणी उन्हें लेने आज लंदन जाने वाले थे. अब हम सभी चिंतित हैं.केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अहमदाबाद जा रहे हैं. हादसे के बाद अहमदाबाद एयरपोर्ट से सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. विमान में ब्रिटेन के 52 लोग सवार थे.
