Varanasi: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah ) काशी में आज मंगलवार को मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं। इस बैठक में भाजपा शासित चार राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए हैं। इससे पहले उत्तराखंड मेजबान था और वीडियो काफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक हुई थी।
केंद्रीय गृहमंत्री शाह (Amit Shah ) सोमवार की शाम काशी पहुंचे थे। बाबतपुर एयरपोर्ट पर सीएम योगी ने स्वागत किया। यहां से वह सीधे कालभैरव के दर्शन के लिए गए। रास्ते में 13 जगहों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका हर हर महादेव के उद्घोष, शंखध्वनि के साथ स्वागत किया। सीएम योगी ने ताज होटल में सभी अतिथियों को रात्रि भोज दिया। इसमें शाह के साथ उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, मप्र के सीएम मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव मौजूद रहे।
मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah ) और चार राज्यों के मुख्यमंत्री यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, मप्र के सीएम मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव मौजूद हैं।
