UP News : अमरोहा जिले ( Amroha ) के रजबपुर थाना क्षेत्र के अतरासी गांव के जंगल में स्थित पटाखा फैक्टरी में सोमवार को अचानक तेज धमाका हो गया। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि फैक्टरी (Amroha Factory Blast ) की टीन शेड पूरी तरह ध्वस्त हो गई। हादसे में चार महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य शुरू किया। मलबे में दबे मजदूरों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। मलबे के नीचे कई मजदूर दब गए। घायलों को तुरंत अमरोहा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Amroha Blast: ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बचाव में मदद की। मृतकों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। शव बुरी तरह से झुलस गए हैं। कुछ के चीत्थड़े उड़ गए।
फैक्टरी मालिक के लाइसेंस की जांच शुरू
जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स और पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। डीएम ने कहा कि पूरे मामले की गहन जांच कराई जा रही है। समिति को सभी पहलुओं की पड़ताल करने के निर्देश दिए गए हैं। फैक्टरी मालिक ( Amroha Factory Blast) पटाखा फैक्टरी के लाइसेंस और उससे जुड़े दस्तावेजों की जांच की जा रही है।
डीएम ( DM Amroha ) ने बताया कि मौके पर चार महिलाओं की मौत हुई है। गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल भेजा गया है। पूरे प्रकरण की जांच के लिए समिति का गठन कर दिया गया है। प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार फैक्टरी हापुड़ निवासी व्यक्ति की बताई जा रही है।
