
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले से रिश्तों को चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने शादी के 25 साल बाद अपने ही दूर के रिश्ते के भांजे से प्रेम कर लिया और चुपचाप कोर्ट मैरिज कर ली। इस प्रेम कहानी ने गांव से लेकर थाना और पंचायत तक हड़कंप मचा दिया।
मामला भवानीगंज थाना क्षेत्र का है, जहां 40 वर्षीय एक महिला ने अपने पति और चार बच्चों को छोड़कर 25 वर्षीय भांजे के साथ घर बसाने का फैसला कर लिया। महिला की दो बेटियां और दो बेटे हैं, जबकि उसका पति रोज़गार के सिलसिले में बाहर रहकर परिवार का भरण-पोषण करता था।
करीब तीन साल पहले महिला और उसके भांजे के बीच नज़दीकियां बढ़ीं और 2024 में दोनों ने चोरी-छिपे शादी कर ली। इसके बाद महिला अपने प्रेमी के घर रहने लगी। जब पति को इसकी भनक लगी तो उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई। मामला बढ़ा तो पंचायत बैठाई गई, जिसके बाद महिला पति के पास लौट आई।
हालांकि, कुछ दिन बाद वह फिर प्रेमी के साथ फरार हो गई। इसके बाद गांव में एक बार फिर पंचायत हुई, जहां महिला ने साफ कहा कि वह अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है। आखिरकार, पति ने समाजिक दबाव और महिला की इच्छा को देखते हुए उसे भांजे के साथ भेजने का निर्णय लिया।
भवानीगंज थाना प्रभारी हरिओम कुशवाहा ने बताया कि महिला थाने पहुंची थी और कोर्ट मैरिज के दस्तावेज़ दिखाकर अपने प्रेमी के साथ चली गई।
