Jhansi: झांसी रेल मंडल में 12 और 13 जून को रेल लाइन का दोहरीकरण होगा। बरुआसागर-निवाड़ी और टहरका स्टेशन के बीच कार्य चलेगा। इस कारण झांसी-मानिकपुर रूट की छह ट्रेनें रद्द रहेंगी। ग्वालियर-प्रयागराज एक्सप्रेस भी 13 जून को निरस्त रहेगी। कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है।
झांसी रेल मंडल के बरुआसागर-निवाड़ी और टहरका रेलस्टेशन के बीच पटरी के दोहरीकरण कार्य के चलते 12 और 13 जून को झांसी-मानिकपुर रूट की छह ट्रेनों को रद्द किया गया है। इस दौरान नॉन-इंटरलॉकिंग और कट-कनेक्शन का कार्य किया जाएगा, जिससे ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।

File Photo
रेलवे प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, प्रयागराज से ग्वालियर जाने वाली 11802 एक्सप्रेस और ग्वालियर से प्रयागराज लौटने वाली 11801 एक्सप्रेस 13 जून को निरस्त रहेंगी। वहीं, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से बांदा के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन (नं. 64613) और बांदा से झांसी जाने वाली मेमू ट्रेन (नं. 64614) को 12 और 13 जून को रद्द किया गया है।
इसके अतिरिक्त झांसी-मानिकपुर (नं. 64611) और मानिकपुर-झांसी (नं. 64212) मेमू ट्रेनों का संचालन भी इन दो दिनों में नहीं किया जाएगा।
इस बीच, ट्रेन नंबर 64613 वीरांगना लक्ष्मीबाई-बांदा मेमू ट्रेन 12 जून को अपने निर्धारित समय 12:30 बजे के बजाय दोपहर 1:15 बजे झांसी से रवाना होगी।
रूट मे बदलाव
उधर, ट्रेन नंबर 19666 उदयपुर-खजुराहो इंटरसिटी एक्सप्रेस 12 जून को अपने निर्धारित मार्ग से हटकर वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन से न्यू ललितपुर टाउन व टीकमगढ़ होते हुए खजुराहो तक चलेगी। इसी प्रकार, 13 जून को खजुराहो से उदयपुर जाने वाली 19665 इंटरसिटी एक्सप्रेस भी टीकमगढ़ और न्यू ललितपुर टाउन होते हुए झांसी पहुंचेगी। इस ट्रेन को 12 जून को हरपालपुर और टेहरका स्टेशनों के बीच 45 मिनट तक रोका जाएगा।
