Tej Pratap Yadav : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने पार्टी-परिवार से निकाले जाने के बाद पहली बार खुलकर बात की है। तेज प्रताप ने अपनी जान पर खतरा बताया है। राज्य की नीतीश सरकार से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।
लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे राष्ट्रीय जनता दल ( RJD ) के विधायक तेज प्रताप यादव ( Tej Pratap Yadav MLA) ने नीतीश कुमार सरकार से सुरक्षा बढ़ाने मांग की है। तेज प्रताप यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान किया। अपने साथ हुए अन्याय और बिहार चुनाव के लिए अपनी तैयारी तक ‘गर्लफ्रेंड कांड’ के बाद पहली बार विस्तार से पहली बार बात की।
तेज प्रताप ( Tej Pratap Yadav MLA) ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि “जिस तरह का पिछले दिनों प्रकरण सामने आया, उसमें चार-पांच लोगों के माध्यम से साजिश करके मुझे पार्टी से बाहर निकाला गया। यह पूरे बाहर की जनता ने देखा है, देश की जनता ने देखा है। जनता जानती है कि किस तरह का मेरा स्वभाव है और कैसे हम लोगों में घुलमिल जाते हैं। इसी का फायदा उठाकर राजद में बैठे चार-पांच लोगों ने मुझे पूरी तरह से अकेला करने के लिए यह खेल किया।”
तेज प्रताप यादव ( Tej Pratap Yadav MLA) ने कहा कि “चार-पांच लोग साजिश कर मुझे दबाना चाहते हैं। मैं दबने वाला आदमी नहीं हूं। हम चुनौती देते हैं। हम जनता के बीच जाएंगे। जनता न्याय करेगी। वह चार-पांच लोग जो बैठे हैं, वह अन्याय करते रहेंगे- ऐसा नहीं संभव है। मेरे ( Tej Pratap Yadav MLA) निजी जीवन के बारे में लोगों ने उंगली उठाई, हस्तक्षेप किया। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जनता ने देखा है। जनता ही न्याय करेगी।
तेज प्रताप ने अपने दुश्मनों को चुनौती दी, लेकिन साथ-साथ अपनी जान पर खतरा भी बताया। उन्होंने कहा- “हम अभी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। हम सरकार से भी कहना चाहते हैं कि मेरी सुरक्षा बढ़ाई जाए। जो चार-पांच लोग मेरे जीवन को बर्बाद किए हैं और निजी जीवन को उजागर किए है, मैं उन लोगों को नहीं छोडूंगा। बख्शने वाला नहीं हूं।”
