नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी से सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा। भाजपा मुख्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रस और विपक्ष पार्टी के लोग की हताशा की सीमा इस कदर बढ़ गई है कि वो हमेशा चोर-चोर करते रहते हैं जिसके स्वभाव में जो होता है वो उन शब्दों का प्रयोग बार-बार करता है।
संबित पात्रा ने कहा, कल चुनाव आयोग ने प्रेस वार्ता की उसमें सभी सवालों का जवाब दिया लेकिन वो समझना नहीं चाहते हैं। आज मैं देख रहा था कि अनेक राजनीतिक पार्टियों के लोग बैठकर प्रेस वार्ता कर रहे थे। मैं पूछना चाहता हूं कि आपकी खंडपीठ बड़ी है या सुप्रीम कोर्ट की खंडपीठ बड़ी है।
संबित पात्रा ने आगे कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट ने SIR पर रोक नहीं लगाई है, तो आप कौन सी खंडपीठ हैं, जो घोषणा कर रहे है कि चोरी हो रही है। ये दिखाता है कि संवैधानिक संस्थाओं के साथ आप खिलवाड़ करते हैं। सिर्फ चुनाव आयोग ही नहीं, देश की ऐसी कोई संवैधानिक संस्था नहीं बची है, जिस पर कांग्रेस परिवार व कांग्रेस परिवार के इर्द-गिर्द घूम रहे परिवारों ने हमला न किया हो।
संबित पात्रा ने कहा कि याद कीजिए, ये वही लोग है जिन्होंने सुप्रीम कोर्ट पर अंगुली उठा दी थी। ये वही लोग हैं, जिन्होंने भारत के आर्मी चीफ को ‘सड़क का गुंडा’ कहने की हिमाकत की थी। ये वही लोग हैं, जो सर्जिकल स्ट्राइक,एयरस्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय सेना पर हमला करने से नहीं कतराते हैं और सबूत मांगते हैं।
