
Image Source: Internet
इटावा, 28 जून 2025 – इटावा में एक धार्मिक आयोजन के दौरान कथावाचक और यजमान के बीच हुआ विवाद अब कानूनी मोड़ ले चुका है। कथावाचक (यादव समाज) और यजमान (ब्राह्मण समाज) ने एक-दूसरे के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमे दर्ज कराए हैं। मामला गरमाने के बाद अब इस केस की जांच इटावा पुलिस से हटाकर झांसी पुलिस को सौंप दी गई है।
ADG ने दिया जांच का जिम्मा
कानपुर ज़ोन के एडीजी आलोक सिंह ने इटावा एसएसपी के अनुरोध पर दोनों मुकदमों की जांच झांसी पुलिस को ट्रांसफर कर दी है। जांच का जिम्मा मिलने के बाद झांसी पुलिस की एक विशेष टीम जल्द ही इटावा पहुंचकर सभी पक्षों के बयान दर्ज करेगी।
निष्पक्ष जांच के आदेश
इस मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए शासन स्तर से भी निर्देश जारी किए गए हैं। सरकार ने स्पष्ट रूप से कहा है कि दोनों पक्षों के द्वारा दर्ज कराए गए केसों की निष्पक्ष और समयबद्ध जांच की जाएगी। किसी भी पक्ष के साथ पक्षपात नहीं किया जाएगा।
मामला क्या है?
जानकारी के अनुसार, इटावा के एक गांव में कथा आयोजन के दौरान कथावाचक और यजमान के बीच कथित रूप से धार्मिक, सामाजिक और वित्तीय विषयों पर विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में तहरीर दी और मुकदमे दर्ज किए गए।
अगला कदम
अब झांसी पुलिस की टीम दोनों पक्षों से पूछताछ कर साक्ष्य इकट्ठा करेगी और जांच रिपोर्ट शासन को सौंपेगी। इस मामले को लेकर स्थानीय समाजों में भी चर्चा गर्म है, हालांकि प्रशासन लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है।
