सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी जानकारियां साझा कीं। बीएसएफ( BSF ) के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि ऑपरेशन में पाकिस्तान की तरफ से की जा रही बड़ी आतंकी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया, जिससे उसे भारी नुकसान हुआ है। बीएसएफ ( BSF ) डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (DIG) एसएस मंड ने बताया कि 8 मई 2025 को गश्त के दौरान बीएसएफ ( BSF ) को 40 से 50 लोगों की संदिग्ध गतिविधिया दिखीं, जो सीमा पार से भारतीय क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे। कार्रवाई करते हुए BSF ने एहतियातन हमला किया। इसके बाद पाकिस्तान ने बीएसएफ ( BSF ) की अग्रिम चौकियों (फॉरवर्ड पोस्ट्स) पर गोलाबारी शुरू कर दी, जिसका बीएसएफ ने मुंहतोड़ जवाब दिया।
लूनी लॉन्च पैड को बनाया गया निशाना
Operation Sindoor News : बीएसएफ ( BSF ) आईजी जम्मू शशांक आनंद ने बताया कि 9 और 10 मई को पाकिस्तान ने अखनूर सेक्टर में बिना किसी उकसावे के भारी गोलीबारी की। इसके जवाब में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी लॉन्च पैड ‘लूनी’ को निशाना बनाया।, हमारे जवाबी हमले में कई आतंकवादी, उनके स्थानीय सहयोगी, पाकिस्तानी रेंजर्स और अधिकारी घायल हुए हैं।
सांबा में ‘सिंदूर पोस्ट’ बनाने का प्रस्ताव
Operation Sindoor : बीएसएफ( BSF ) ने खुलासा किया कि सांबा सेक्टर में विशेष रूप से इस ऑपरेशन को समर्पित ‘सिंदूर पोस्ट’ बनाए जाने का प्रस्ताव भेजा गया है। यह पोस्ट ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और बलिदान का प्रतीक होगी। बीएसएफ ( BSF ) अधिकारियों का कहना है कि पाकिस्तान आतंकियों को आगे कर सीमा पर घुसपैठ कराने की योजना बना रहा था और बीएसएफ ( BSF ) की पोस्ट्स को नुकसान पहुँचाने की साजिश थी। लेकिन ऑपरेशन सिंदूर ने न केवल इस साजिश को विफल किया, बल्कि पाकिस्तान को बड़ा संदेश भी दिया।
डीआईजी ने क्या कहा
आरएस पुरा सेक्टर के डीआईजी चित्तर पाल ने बताया कि 9 मई को पाकिस्तान ने हमारी कई चौकियों को निशाना बनाया। सबसे पहले उन्होंने फ्लैट ट्रैजेक्टरी हथियार और मोर्टार से हमारी चौकियों को निशाना बनाना शुरू किया। उन्होंने हमारे एक गांव अब्दुलियान को भी निशाना बनाया। बीएसएफ जवानों ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया। जब उन्होंने फायरिंग कम की तो उन्होंने ड्रोन गतिविधियां बढ़ा दीं। जवाब में BSF ने पाकिस्तानी आतंकी लॉन्च पैड मस्तपुर को निशाना बनाकर नष्ट कर दिया।

