नई दिल्ली । क्रिकेट जगत से एक बड़ी खबर सामने आई है। रविवार को स्टार भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है। 37 साल के इस भारतीय बल्लेबाज ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है। पुजारा ने X पर पोस्ट कर लिखा है कि ‘भारतीय जर्सी पहनना, राष्ट्रगान गाना और हर बार मैदान पर बेस्ट देने की कोशिश करना, इसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। लेकिन जैसा कहते हैं, हर अच्छी चीज का अंत होता है। मैं दिल से आभारी हूं और सभी प्रारूपों से क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला लिया है।
पुजारा ने लिखा , ‘मैं BCCI और सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन का धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने मुझे अवसर और समर्थन दिया. इसके अलावा मैं उन सभी टीमों, फ्रेंचाइजीज और काउंटी टीम का भी आभारी हूं जिनका प्रतिनिधित्व करने का मौका मुझे मिला। मैं यहां तक अपने गुरुओं, कोचों और मार्गदर्शकों की अमूल्य सीख के बिना नहीं पहुंच पाता। उनके प्रति मैं सदैव ऋणी रहूंगा।’
इसी के साथ ही पुजारा ने अपने टीममेट्स, सपोर्ट स्टाफ, नेट बॉलर्स, एनालिस्ट, लॉजिस्टिक टीम, अंपायर, ग्राउंड स्टाफ, स्कोरर, मीडिया पर्सनल और उन सभी लोगों का धन्यवाद किया जो पर्दे के पीछे मेहनत करते हैं और खिलाड़ियों को मैदान पर बेहतर प्रदर्शन करने में मदद करते हैं. पुजारा ने अपने स्पॉन्सर्स, पार्टनर्स और मैनेजमेंट टीम का आभार व्यक्त किया कि जिन्होंने सालों तक उन पर भरोसा किया और उनके ऑफ-फील्ड कामों का भी ध्यान रखा।
चेतेश्वर पुजारा का टेस्ट करियर
आपको बता दें कि पुजारा का टेस्ट करियर बेहद शानदार रहा। पुजारा ने भारत के लिए 103 टेस्ट मैचों में 43.60 की औसत से 7195 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 19 शतक और 35 अर्धशतक लगाए। पुजारा ने भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला साल 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में खेला था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उस मुकाबले में पुजारा ने 41 रन बनाए। इसके बाद पुजारा को टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। पुजारा ने भारत के लिए 5 वनडे मुकाबले भी खेले, जिसमें उन्होंने 51 रन बनाए। पुजारा ने अपना टेस्ट डेब्यू अक्टूबर 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था। वहीं पुजारा ने ओडीआई डेब्यू अगस्त 2013 में जिम्बाब्वे के खिलाफ किया।
