नई दिल्ली/..रायपुर: छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में 21 मई को नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में मारे गए टॉप लीडर बसवराजू उर्फ नरसिम्हा उर्फ बीआर दादा के बाद सिक्योरिटी एजेंसियां अब यह देख रहीं हैं कि नक्सलियों की कमान कौन संभालेगा? इसका जवाब केंद्रीय गृह मंत्रालय, सीआरपीएफ और तमाम नक्सल प्रभावित राज्यों और एजेंसियों की मदद से बनाई गई नक्सलियों के उस टॉप-15 वांटेड वाली लिस्ट से मिल सकता है, जो अब एजेंसियों के निशाने पर सबसे टॉप पर हैं।
टॉप-15 वॉन्टेड नक्सलियों की हिट लिस्ट में सबसे उपर मुपल्ला लक्ष्मण राव उर्फ गणपति, मल्लोजुला वेणुगोपाल उर्फ सोनू, थिप्परी तिरूपति और मिशिर बेसरा के नाम हैं। इन चारों पर एक-एक करोड़ रुपये का इनाम है। हालांकि, इनके अलावा लिस्ट में 11 नाम और हैं।
टॉप-4 वांटेड, सुरक्षाबलों को तलाश
लिस्ट में 11 अन्य नामों में कादरी सत्यनारायण रेड्डी उर्फ कोसा उर्फ साधू, पुल्लरी प्रसाद राव उर्फ चंद्रन्ना, मोडेम बालाकृष्णा उर्फ बालन्ना उर्फ भास्कर, गणेश उईके उर्फ चमरू दादा उर्फ पाका हनुमंथलू, अनल दा उर्फ तुफान उर्फ पतिराम मांझी, गजराला रवि उर्फ गणेश, सब्यसाची गोस्वामी उर्फ उर्फ अजय, के रामचंद्र रेड्डी उर्फ कट्टा रामचंद्र उर्फ राजू दादा, सुजाता उर्फ कल्पना उर्फ सुजातक्का उर्फ जानकी, थैंटू लक्ष्मी उर्फ नरसिम्हा चालम उर्फ टीएलएन चलम और माडवी हिडमा उर्फ संतोष उर्फ देवा शामिल हैं। इनमें यह टॉप-4 वांटेड हैं। जिनकी सुरक्षाबलों को तलाश है .
