
टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर का मानना है कि भारत लॉर्ड्स टेस्ट जीतने की दहलीज पर खड़ा है और सोमवार को लंच के आसपास ही यह मुकाबला समाप्त हो सकता है। इंग्लैंड और भारत के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज़ का तीसरा मुकाबला ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेला जा रहा है, जिसमें अंतिम दिन भारत को जीत के लिए 135 रन और बनाने हैं, जबकि टीम के 6 विकेट शेष हैं।
इंग्लैंड कोच का दावा, सुंदर का जवाब
जहाँ इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम का कहना है कि उनके गेंदबाज सोमवार के पहले घंटे में भारत को ढेर कर देंगे, वहीं वॉशिंगटन सुंदर ने चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद Sky Sports से कहा,
“निश्चित रूप से भारत जीत दर्ज करेगा — संभवतः लंच से ठीक बाद। हम मजबूत स्थिति में हैं। शायद सिर्फ एक और विकेट देकर लक्ष्य हासिल कर लें।”
गेंद से चमके सुंदर, इंग्लैंड की दूसरी पारी सस्ते में निपटी
मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 387 रन बनाए, और जवाब में भारत ने भी सटीक 387 रन बनाकर स्कोर की बराबरी की। चौथे दिन, भारत के गेंदबाजों ने जोरदार प्रदर्शन किया और इंग्लैंड की दूसरी पारी 192 रन पर समेट दी।
वॉशिंगटन सुंदर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके, जबकि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को 2-2 सफलताएं मिलीं। नीतीश रेड्डी और आकाश दीप ने 1-1 विकेट लेकर इंग्लैंड को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोक दिया।
भारत की दूसरी पारी लड़खड़ाई, फिर भी मजबूत स्थिति
193 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत बहुत कमजोर रही। ओपनर यशस्वी जायसवाल खाता खोले बिना आउट हो गए। स्कोर 41 पर ही भारत ने करुण नायर और फिर शुभमन गिल (6 रन) को गंवा दिया। नाइट वॉचमैन आकाश दीप भी 1 रन बनाकर चलते बने।
चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 58 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे और अब जीत के लिए 135 रन और चाहिए।
टीम की स्थिति भले चुनौतीपूर्ण दिख रही हो, लेकिन वॉशिंगटन सुंदर की उम्मीदें स्पष्ट हैं — भारत यह मैच जीतने वाला है।
