रायबरेली : लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस पार्टी से सांसद राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली दौरे पर है। अपने इस दौरे के दूरे दिन राहुल गांधी ने मोदी सरकार को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ का नारा आग की तरह फ़ैल रहा है। सच यही है कि वोट चोरी कर सरकारें बनाई जा रही हैं। सच यही है कि वोट चोरी कर सरकारें बनाई जा रही हैं। हमारी गारंटी है- हम आपको ‘वोट चोरी’ के सबूत ज़रूर देंगे। मैं BJP वालों से कहना चाहता हूं कि उछलो मत.. वोट चोरी का ‘हाइड्रोजन बम’ आने वाला है और सबकुछ साफ हो जाएगा।

आपको बता दें कि राहुल गांधी दो दिवसीय रायबरेली दौरे में बुधवार को आए थे। यहां उन्होंने दिशा (जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति) की बैठक के बाद मीडिया से बात की। दिशा की बैठक के बाद राहुल गांधी ने मीडिया बात करते हुए वोट चोरी का मुद्दा उठाया।

राहुल गांधी ने कहा- हम गारंटी करके वोट चोरी के सबूत देने वाले हैं। हम और डायनामिक एक्सप्लोसिव (विस्फोटक) सबूत देंगे। भाजपा के लोग इरिटेट हो रहे हैं। मैं कहना चाहता हूं कि इरिटेट मत होइए। क्योंकि, हाइड्रोजन बम आएगा तो सब साफ हो जाएगा। वहीं, इससे पहले राहुल गांधी ने सुबह NTPC गेस्ट हाउस में जनता दरबार लगाया। 1000 लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान एक दिव्यांग भाई की पीठ पर लदकर राहुल से मिलने पहुंचा। उसने सांसद से ट्राइसाइकिल मांगी।
