
मंगलवार की सुबह दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में तेज़ बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राजधानी समेत एनसीआर के विभिन्न क्षेत्रों में तेज हवाओं और भारी वर्षा को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। ऑफिस टाइम में हुई बारिश के चलते कई मुख्य सड़कों पर पानी भर गया, जिससे यातायात की रफ्तार धीमी पड़ गई और लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।
आईटीओ, पंचकुइंया रोड जैसे कई प्रमुख क्षेत्रों से जलभराव की तस्वीरें सामने आईं, जहाँ लोगों को अपनी गाड़ियों को धक्का देते देखा गया। जलजमाव के कारण कुछ स्थानों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति भी बन गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को दिल्ली, पानीपत, गन्नौर, सोनीपत, खरखौदा, सोहना, नूंह (हरियाणा) तथा सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) समेत कई क्षेत्रों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाओं, गरज-चमक और मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।
साथ ही गंगोह, देवबंद, शामली, मुजफ्फरनगर, खतौली, बड़ौत, मेरठ, मोदीनगर, पिलखुआ, भिवाड़ी (राजस्थान) समेत अन्य कई स्थानों पर हल्की आंधी व बिजली के साथ बारिश होने के आसार हैं।
हरियाणा के रोहतक, झज्जर, पलवल, औरंगाबाद, होडल तथा उत्तर प्रदेश के हापुड़, सिकंदराबाद, बुलंदशहर और राजस्थान के अलवर, राजगढ़ जैसे इलाकों में भी हल्की बारिश की उम्मीद जताई गई है।
दिल्ली में मंगलवार को दिनभर बादल छाए रहने के साथ मध्यम वर्षा का अनुमान है। अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
सोमवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से क्रमशः 2.6 और 1.1 डिग्री ज्यादा था। हल्की बारिश भी कुछ इलाकों में दर्ज की गई थी।
प्राइवेट वेदर एजेंसी स्काइमेट के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर बताया कि 28 और 29 जुलाई को दिल्ली में मॉनसून की सक्रियता के चलते अच्छी बारिश हो सकती है, क्योंकि कम दबाव का क्षेत्र राजधानी के दक्षिणी हिस्से से उत्तर-पूर्व दिशा की ओर बढ़ रहा है।
