आगरा: दिल्ली के मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में छात्राओं को परेशान करने का आरोपी स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती कई दिनों से आगरा में छिपकर बैठा हुआ था। पुलिस की टीमें उसे तमाम जगहों पर ढूंढ रही थी। वह यहां के भीड़भाड़ वाले इलाकों में स्थित होटलों में रुकता था। जल्द ही अपना ठिकाना बदल देता था।
ताजगंज इलाके में स्थित होटल द फर्स्ट में वह शनिवार शाम 4 बजे आया। रिसेप्शन रजिस्टर में स्वामी पार्थसारथी के नाम से एंट्री की। उसने आईडी के रूप में अपने आधार कार्ड की फोटो लगाई। इसमें उसका नाम स्वामी पार्थसारथी ही लिखा हुआ है।
चैतन्यानंद होटल के रूम नंबर 101 में ठहरा था। यह होटल लो बजट बताया जा रहा है।
छोटे से कमरे की तस्वीरें भी सामने आई हैं। कमरे में एक डबल बेड, सोफा और ड्रेसिंग टेबल नजर आया रविवार तड़के साढ़े तीन बजे दिल्ली पुलिस की टीम ने होटल में छापा मारा और चैतन्यानंद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने होटल रिसेप्शन से सभी जरूरी दस्तावेज ले लिए हैं। रिसेप्शन पर बैठे कर्मचारी से भी पूछताछ की है।
