बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग होने का मामला सामने आया था। इसपर यूपी पुलिस एक्शन मोड में आकर आरोपियों की तलाश में जुटी थी। वहीं, गुरुवार को यूपी पुलिस ने इस मामले में दो शूटर मुठभेड़ में मार गिराए। मारे गए ये दोनों बदमाश कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ गैंग से जुड़े थे।
पुलिस के मुताबिक, दोनों शूटरों के मारे जाने पर रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर चुनौती दी। रोहित गोदारा ने फेसबुक पोस्ट में एनकाउंटर में मारे गए दोनों शूटरों को ‘शहीद’ बताया। उसने लिखा- इन भाइयों ने धर्म के लिए अपना बलिदान दिया है। उसने आगे लिखा, हम अगर धर्म के लिए लड़ सकते हैं तो हमारे शहीद भाइयों के लिए वो काम कर सकते हैं जिसकी ये कल्पना भी नहीं कर सकते हैं।
वहीं, यूपी पुलिस के इस एक्शन के बाद अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता सेवानिवृत्त डिप्टी एसपी जगदीश पाटनी ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कॉल पर बात कर उनका आभार जताया। उन्होंने कहा कि इतने कम समय में पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ जिस तरह से कार्रवाई की है उसने प्रदेश में भय मुक्त समाज की परिकल्पना को साबित किया है।
इस एनकाउंटर पर यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने कहा, “यूपी में कानून का राज है. यह यूपी पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती थी, क्योंकि ऐसी घटनाएं यहां कम ही होती हैं। कानून-व्यवस्था बनाए रखना ज़रूरी है, और जनता में डर पैदा करने वाली घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
एडीजी ने आगे कहा कि माननीय मुख्यमंत्री ने साफ निर्देश दिए थे कि इस तरह के अपराध को करने वालों को तुरंत कानून के दायरे में लाया जाए। इसके बाद इसे एक चैलेंज के रूप में लेते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू किए। जिसके बाद दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल, UPSTF और उत्तर प्रदेश पुलिस की अन्य इकाइयों ने दोनों शूटरों को मार गिराया।
