
बागपत/उत्तर प्रदेश:उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के छपरौली थाना क्षेत्र में इंटरकास्ट प्रेम संबंध का दर्दनाक मोड़ देखने को मिला। तीन साल से प्रेम संबंध में रही एक युवती ने उस वक्त ज़हर खा लिया जब प्रेमी और उसके परिजनों ने शादी करने से इंकार कर दिया। युवती की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, युवती छपरौली थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है और उसका प्रेम-प्रसंग छपरौली कस्बे के एक युवक से चल रहा था। दोनों अलग-अलग समुदाय से संबंध रखते हैं। आरोप है कि युवक पिछले तीन वर्षों से शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा, यहां तक कि वह जनपद के कई होटलों में भी उसे अपने साथ ले गया।
सोमवार की शाम का घटनाक्रम
सोमवार शाम युवती, घरेलू कामकाज निपटाकर प्रेमी के घर पहुंची और उसे आवाज लगाई। युवक ने उसे वापस लौटने के लिए कहा, लेकिन युवती नहीं मानी। हंगामे की स्थिति बन गई। इसी दौरान प्रेमी के परिजन भी मौके पर पहुंचे, और युवती ने सबके सामने शादी की बात दोहराई, लेकिन उन्होंने साफ इंकार कर दिया।
इस अपमान और भावनात्मक चोट से आहत होकर युवती ने मौके पर ही जहरीला पदार्थ निगल लिया। कुछ ही देर में उसकी हालत बिगड़ने लगी। यह देख प्रेमी और उसके परिजनों में हड़कंप मच गया और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस और मेडिकल कार्रवाई
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता को सीएचसी छपरौली भिजवाया, जहां से चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति में उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। युवती की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
सीओ बड़ौत विजय तोमर ने मीडिया को बताया कि उन्हें अभी तक घटना की जानकारी नहीं मिली, लेकिन वह मामले की जांच कराकर विधिक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।
कानूनी मोड़ की आशंका
मामले में प्रेमी पर धोखा देने और यौन शोषण का आरोप लग सकता है। चूंकि दोनों समुदाय अलग हैं, मामला संवेदनशील माना जा रहा है। पुलिस की ओर से मेडिकल रिपोर्ट और बयान दर्ज करने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
