लखनऊ, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के सात वर्ष पूरे होने पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सोमवार को कई डिजिटल नवाचारों का लोकार्पण किया। इन नवाचारों के माध्यम से आयुष्मान कार्ड धारक न सिर्फ अपने घर के आसपास के आयुष्मान अस्पतालों और उनकी सुविधाओं की जानकारी हासिल कर सकेंगे, बल्कि अस्पतालों के चिकित्सकों से ऑनलाइन अप्वांटमेंट भी ले सकेंगे।
आयुषी चैटबाट का लोकार्पण
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने आयुष्मान भारत योजना के 7 वर्ष पूरे होने पर कई डिजिटल सेवाओं की शुरुआत की। अब आयुष्मान कार्ड धारक घर बैठे ही अस्पतालों की जानकारी पा सकते हैं और ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं। आयुषी चैटबॉट और आयुष्मान सारथी ऐप जैसी सुविधाओं से मरीजों को काफी सहूलियत मिलेगी। सरकार का लक्ष्य है कि ज्यादा से ज्यादा अस्पताल इस योजना से जुड़ें।अटल बिहारी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर केजीएमयू में सोमवार को आयोजित समारोह में उप मुख्यमंत्री द्वारा आयुष-मैन ई कामिक बुक, आयुष्मान संपर्क, आयुष्मान सारथी ऐप और आयुषी चैटबाट का लोकार्पण किया गया।
आयुष्मान सारथी ऐप देगा सारी जानकारी
आयुष्मान सारथी ऐप लाभार्थियों को नजदीकी चिकित्सालयों की खोज और वहां की सुविधाओं की जानकारी देगा। आयुष-मैन ई कामिक बुक, आयुष्मान संवाद डिजिटल के साथ आयुष्मान हस्तपुस्तिका लाभार्थियों को आयुष्मान योजना के बारे में और अधिक जानकारी देगा।
चैटबॉट एआइ आधारित
आयुषी चैटबॉट एआइ आधारित है। इससे कार्डधारक आयुष्मान योजना के बारे में सवाल कर सकेंगे। इसके साथ ही, आयुष्मान संपर्क कॉल सेंटर के माध्यम से अब आयुष्मान भारत योजना के प्रत्येक लाभार्थी को घर बैठे अस्पतालों के चिकित्सकों से अप्वाइंटमेंट लेने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
