देहरादून : भारत में कल यानी 22 सितंबर 2025 से एक बड़ा बदलाव होने वाला है । जिसमें गुड एंड सर्विस टैक्स (GST) दो स्लैब में जीएसटी लगेगा- 5% या 18%। इससे आम जरूरत की चीजें जैसे पनीर, घी और साबुन-शैंपू के साथ AC, कार भी सस्ते होंगे। GST काउंसिल की 56वीं मीटिंग में इस पर फैसले को लिया गा था । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 3 सितंबर को इसकी जानकारी दी। वहीं मोदी सरकार के इस फैसले का उत्तरखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने भी स्वागत किया ।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, कल, 22 सितंबर, 2025 से GST की नई दरें दो मुख्य स्लैब: 5% और 18% के साथ लागू हो रही हैं। मैं उत्तराखंड की जनता की ओर से प्रधानमंत्री को धन्यवाद देता हूं। इससे आम आदमी, मध्यम वर्ग और उच्च वर्ग सहित सभी को लाभ होगा। इससे GDP बढ़ेगी और सभी क्षेत्रों के लोगों, विशेषकर मध्यम वर्ग को महत्वपूर्ण राहत मिलेगी। व्यापारी समुदाय और मध्यम वर्ग लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे और प्रधानमंत्री ने उनकी मांग के जवाब में यह कदम उठाया है। वे जो कहते हैं, वह करते हैं मैं उनका धन्यवाद करता हूं।
