
14 जुलाई 2025 को श्रावण माह का पहला सोमवार है और इस पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश समेत देश भर के शिव मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। शिवभक्ति के रंग में रंगा माहौल पूरे प्रदेश में देखा जा रहा है।
काशी विश्वनाथ मंदिर (वाराणसी) में सुबह मंगला आरती के साथ श्रद्धा की शुरुआत हुई। आरती के बाद भक्तों का फूलों की वर्षा से स्वागत किया गया। इस भव्य आयोजन में पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल, जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार समेत प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे और श्रद्धालुओं पर पुष्प बरसाते नजर आए।
इसी क्रम में अयोध्या के नागेश्वरनाथ मंदिर, हनुमानगढ़ी में भी भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। मेरठ के काली पलटन मंदिर, बाराबंकी के लोधेश्वर महादेव, गोरखपुर के झारखंडी महादेव, भदोही के बाबा गंगेश्वरनाथ, लखीमपुर के गोला गोकर्णनाथ, और प्रयागराज के मनकामेश्वर मंदिर में भी शिवभक्त सुबह से दर्शन-पूजन के लिए उमड़ते रहे।
मंदिरों के प्रांगण में “बम-बम भोले” और “हर-हर महादेव” के जयघोष गूंजते रहे। भक्तों ने जलाभिषेक, बेलपत्र, दूध और भस्म चढ़ाकर भगवान शिव का अभिषेक किया।
