अमेरिकी टैरिफ व वीजा नियमों की सख्ती के बाद बहुराष्ट्रीय कंपनियां अब भारत में ही नौकरी के मौके दे रही हैं। आईआईटी कानपुर के प्लेसमेंट अभियान में कंपनियों के चयन का अंदाज बदला है। आईआईटी के युवाओं को इस बार 27 प्रतिशत अधिक प्रीप्लेसमेंटआफर ( पीपीओ) मिले हैं, जो सकारात्मक संकेत है।
प्लेसमेंट अभियान का पहला चरण 15 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। आईआईटी कानपुर प्रशासन ने प्लेसमेंट अभियान के शुरुआती परिणाम को बेहतर बताया है। कहा कि इससे अभी और बेहतरी की उम्मीद है। संस्थान की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, पहले चरण के शुरुआत में 672 नौकरी के प्रस्ताव मिले हैं, जो पिछले साल के मुकाबले 16 प्रतिशत अधिक हैं।इस बार 253 प्री प्लेसमेंट आफर मिले हैं, जो पिछले साल 199 और वर्ष 2023-24 में 216 थे। बीते साल के मुकाबले 27 प्रतिशत अधिक प्रीप्लेसमेंट आफर मिल चुके हैं। इस साल अभी तक छात्रों को अंतरराष्ट्रीय प्रस्ताव कम मिले हैं। इसकी वजह अमेरिका के वीजा नियमों की सख्ती को माना जा रहा है।
प्रस्ताव पाने वालों की संख्या
अंतरराष्ट्रीय प्रस्ताव पाने वालों की संख्या कुल नौ है। पिछले साल अंतरराष्ट्रीय प्रस्ताव की संख्या 13 थी। अभियान की शुरुआत एक दिसंबर को हुई है। इसमें एसेंचर, ब्लैक राक, एचएसबीसी, एसएपी, एयरबस, पीडब्ल्यूसी सहित नामी कंपनियां हिस्सा ले रही हैं।
अपने बिजनेस को दें नई उड़ान… विज्ञापन के लिए हमसे करें संपर्क…
साथ ही अपने आस पास की खबरों को करें हमसे साझा ।
हमारा फोन नंबर- +91 92143 83046
