नई दिल्ली : तमिल एक्टर और कॉमेडियन रोबो शंकर का गुरुवार (18 सितंबर, 2025) को निधन हो गया। रोबो शंकर 46 साल के थे। रोबो शंकर का निधन चेन्नाई में हुआ है। मीडियो रिपोर्ट की माने तो शंकर जिस फिल्म पर काम कर रहे थे, उसके सेट पर बेहोश हो गए। उन्हें मंगलवार (16 सितंबर, 2025) को तुरंत जीईएम अस्पताल ले जाया गया. लेकिन उनकी मौत हो गई।
वहीं, रोबो शंकर के अचानक निधन से पूरी तमिल इंडस्ट्री सदमे में हैं। कमल हासन, विजय सेतुपति, कार्थी और राधिका सरथकुमार सहित कई सेलेब्स ने उनके निधन पर शोक जताया है।
अस्पताल ने जारी किया बयान
अस्पताल द्वारा जारी स्टेटमेंट में बताया गया है कि शंकर को “गंभीर हालत में” भर्ती कराया गया था। बयान में कहा गया है, रोबो शंकर को 16 सितंबर 2025 को चेन्नई के पेरुंगुडी स्थित जीईएम अस्पताल में सीरियल कंडीशन में भर्ती कराया गया था। उन्हें एक कॉम्पलेक्स एब्डॉमिनल की वजह से मैसिव गैस्ट्रोइंटेस्टिनल ब्लिडिंग और कई आर्गन के काम न करने की प्रॉब्लम थी. उन्हें आईसीयू में रखा गया था। उनकी तबीयत बिगड़ती गई और गुरुवार रात 9.05 बजे उनका निधन हो गया।
