नई दिल्ली । भारत के लिए एक बार फिर गर्व का दिन आया है। भारतीय शूटर ईशा सिंह ने शनिवार को चीन के निंगबो में हुए ISSF वर्ल्ड कप 2025 की महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है। यह भारत का निंगबो वर्ल्ड कप में पहला पदक है, जो इस साल की चौथी और आखिरी रायफल-पिस्टल वर्ल्ड कप प्रतियोगिता है।
आपको बता दें कि पहले चार दिनों में कोई भी भारतीय फाइनल तक नहीं पहुंचा था, लेकिन शनिवार सुबह ईशा सिंह और रिदम सांगवान महिलाओं की पिस्टल फाइनल में जगह बनाने में सफल रहीं। क्वालीफायर में रिदम 578-22x और ईशा 578-16x ने आखिरी दो स्थानों पर रहकर फाइनल में जगह बनाई। एक अन्य भारतीय, पलक, क्वालीफायर में पहले स्थान पर रहीं लेकिन वह केवल रैंकिंग प्वाइंट्स (RPO) में खेल रही थीं।
फाइनल में रिदम पांचवें स्थान पर रहीं, जबकि ईशा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 242.6 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने मेजबान चीन की याओ चियानशुन को 0.1 अंक से हराया। कोरिया की ओह येजिन को कांस्य पदक मिला। इसके साथ ही यह ईशा का पहला व्यक्तिगत वर्ल्ड कप स्वर्ण पदक है। इससे पहले उन्होंने काहिरा 2022 में रजत और इस साल ब्यूनस आयर्स में 25 मीटर इवेंट में दूसरा स्थान हासिल किया था।
इस जीत के साथ भारत ने इस साल महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में चारों वर्ल्ड कप गोल्ड मेडल अपने नाम किए। सुरूची सिंह ने पहले तीन गोल्ड ब्यूनस आयर्स, लीमा और म्यूनिख में जीते थे। वहीं, पुरुषों की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में कोई भी भारतीय फाइनल में नहीं पहुंचा। भावेश शेखावत और प्रदीप सिंह शेखावत क्रमशः 22वें और 23वें स्थान पर रहे। भारत के पेरिस 2024 कांस्य पदक विजेता स्वप्निल कुसाले रविवार को पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशंस स्पर्धा में उतरेंगे। वहीं, ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर निंगबो में भाग नहीं ले रही हैं।
