Lucknow : संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद द्वारा आज यानी की 21 जून को यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी किया जाएगा। उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद द्वारा आज 21 जून को यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी किया जा सकता है। उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर लॉगिन क्रेडेंशियल सबमिट करके अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इससे पहले आंसर की जारी की गई थी। वहीं उस पर आपत्ति दर्ज कराने का भी मौका दिया गया था।
JEEC UP Polytechnic Result चेक करके के लिए उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा। यूपी के अनुदानित और पीपीपी मोड संचालित करीब 1400 पॉलीटेक्निक की 2,28,000 सीटों पर एडमिशन दिया जाता है।
इस परीक्षा में पास होने वाले कैंडिडेट्स को काउंसलिंग प्रोसेस से गुजरना होगा। इसी के आधार पर उम्मीदवारों को विभिन्न संस्थानों में प्रवेश के लिए सीटें आवंटित की जाएगी। काउंसलिंग में हिस्सा लेने वाले उम्मीदावारों को 250 रुपए फीस देनी होगी।
