Kailash Mansarovar Yatra : प्रदेश की योगी सरकार ने कैलाश मानसरोवर यात्रा की व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। 50-50 के समूह में तीर्थयात्रियों को दो रास्तों से यात्रा पर भेजा जाएगा।
प्रदेश सरकार ने 5 साल बाद फिर शुरू हो रही कैलाश मानसरोवर यात्रा को लेकर व्यापक इंतजाम किए हैं। दरअसल, कैलाश मानसरोवर यात्रा ( Kailash Mansarovar Yatra 2025) पांच सालों के बाद एक बार फिर इसी माह से शुरू होने जा रही है। प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह 15 जून को पहले जत्थे को गाजियाबाद से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। कोरोना महामारी के चलते इस यात्रा को कुछ सालों के लिए स्थगित किया गया था।
हरी झंडी दिखाकर रवाना की जाएगी
यात्रा ( Kailash Mansarovar Yatra 2025) के तीर्थयात्रियों को 13 जून को गाजियाबाद के कैलाश मानसरोवर यात्रा भवन से हरी झंडी दिखाकर रवाना की जाएगी। यात्रा अवधि के दौरान 11 जून से 25 अगस्त 2025 तक भवन में लगभग 800 यात्रियों और स्टाफ की मौजूदगी अनुमानित है।
इस यात्रा ( Kailash Mansarovar Yatra 2025) के दौरान लिपुलेख (उत्तराखंड) और नाथू-ला (सिक्किम) के रास्ते से कुल 15 जत्थों को कैलाश मानसरोवर भेजा जाएगा। हर जत्थे में 50 तीर्थयात्री शामिल होंगे। इस यात्रा ( Kailash Mansarovar Yatra 2025) के संबंध में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि धर्मार्थ कार्य विभाग और यूपीएसटीडीसी की ओर से तीर्थयात्रियों के लिए सभी तरह की व्यवस्थाएं की गई है। गाजियाबाद के कैलाश मानसरोवर यात्रा भवन में तीर्थयात्रियों को एक ही स्थान पर सभी सुविधाएं मिलती है। यात्रा जून से 25 अगस्त 2025 तक चलेगी।
