
बागपत शहर के एक मोहल्ले में रविवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक को युवती के परिजनों ने पहले बंधक बनाया, फिर रस्सियों से बांधकर लाठी-डंडों से पीटा। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने युवक को मुक्त कराया, लेकिन इस बीच पुलिसकर्मियों का व्यवहार भी सवालों के घेरे में आ गया है।
क्या है पूरा मामला?
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, युवक और युवती के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे। रविवार रात युवती के भाई की हल्दी रस्म चल रही थी। इस बीच युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया। लेकिन परिजनों को भनक लग गई और उन्होंने उसे पकड़ लिया।
परिजनों ने युवक को कमरे में बंधक बनाकर रस्सियों से बांधा और जमकर पिटाई की। इतना ही नहीं, युवती को भी दूसरे कमरे में बंद कर दिया गया।
पुलिस की एंट्री लेकिन संवेदनहीनता भी
युवक के भाई ने तत्काल डॉयल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची भी, लेकिन जो हुआ उसने सबको चौंका दिया।
घटना का 3 मिनट 21 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिसकर्मी रस्सियों से बंधे घायल युवक की वीडियो बनाते और उससे पूछताछ करते नजर आते हैं, मगर कोई उसे छुड़ाने की कोशिश करता नहीं दिख रहा।
पुलिस अधिकारियों ने वायरल वीडियो पर कहा है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
पिस्टल का नया मोड़
हमलावर पक्ष ने पुलिस को एक पिस्टल सौंपते हुए दावा किया कि यह युवक की है, जिसे उसने घर में घुसकर दूल्हे के भाई पर ताना था। इसके बाद पिस्टल छीनी गई और युवक को काबू में लिया गया।
हालांकि, युवक के भाई का दावा है कि उसका भाई तो दुकान से सामान लेने निकला था, तभी उसे खींचकर घर में बंद कर दिया गया और मारपीट की गई।
कानूनी कार्रवाई और जांच
सीओ श्रेष्ठा सिंह ने बताया कि
“घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने युवक को छुड़ाया और अस्पताल में इलाज दिलवाया। दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।”
कोतवाली प्रभारी डीके त्यागी ने भी पुष्टि की है कि दोनों पक्षों की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है।
सोशल मीडिया पर बवाल
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद आमजन में पुलिस की भूमिका को लेकर नाराजगी है। मानवता के नाते तुरंत सहायता करने के बजाय वीडियो बनाना और लापरवाही बरतना पुलिस की छवि को धक्का पहुंचा रहा है।
निष्कर्ष:
यह घटना प्रेम-संबंधों, सामाजिक दबाव और कानून व्यवस्था के बीच जूझते युवाओं की हकीकत उजागर करती है। वहीं, पुलिस की निष्क्रियता और वीडियो बनाना भी एक बड़ी चिंता का विषय बन गया है।
मामले की फॉरेंसिक और कानूनी जांच के साथ पुलिस पर भी जवाबदेही तय किए जाने की मांग सोशल मीडिया पर तेज हो रही है।
