Youth Murder in Lucknow : बीती रात एक युवक की चारा काटने वाले बांके से काटकर हत्या कर दी गई युवक कार चला कर अपना जीवन यापन करता था। रात करीब 12 बजे दो लोग होने उसके घर पर आकर बाके से उसके शरीर पर कई बार किया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार रहीमाबाद थाना क्षेत्र के हामिद खेड़ा माजरा मवई कला निवासी संजय बीती रात करीब 12 बजे दो अज्ञात लोगों द्वारा हत्या कर दी गई मृतक की मां रामदुलारी ने बताया कि रात 12 बजे घर पर सब सो रहे थे तभी रात में दो लोग आए और दरवाजा खटखटाना लगे तो दरवाजा जैसे ही खोला दोनों युवकों ने पहले मेरा गला दबा दिया उसके बाद संजय के साथ मारपीट करने लगे और पास में रखे चारा काटने वाले बांके संजय सर कमर और हर जगह संजय के शरीर पर कई बार किया . संजय उठकर भागा फिर वह पास में नहर में पकड़ा गया . इसके दोनों युवक नहर में पकड़कर बांके से कई वार किए उसकी हत्या कर दी।
