Meerut : “मुझे पढ़ना है, अफसर बनकर देश सेवा करनी है, शादी नहीं करनी! ये शब्द 12वीं की छात्रा ने उस समय कहे, जब वह अपने परिवार की ज्यादती के खिलाफ न्याय की उम्मीद लेकर एसएसपी कार्यालय ( Meerut SSP Office) पहुंची। चौकाने वाला मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ से सामने आया है।
मेरठ ( Meerut ) के इंचौली थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली छात्रा ने अपने परिजनों पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि वे परिजन अपना मोटा कर्ज उतारने के लिए उसकी जबरन शादी एक उम्रदराज व्यक्ति से कराना चाहते हैं। छात्रा का कहना है कि जब उसने शादी से इनकार किया तो परिजनों ने उसके साथ मारपीट की। यही नहीं, उन्होंने उसे घर में कैद कर लिया और जान से मारने तक की धमकी दी। छात्रा ने बताया कि उसने कई बार अपने परिवार से विनती की कि उसे पढ़ाई करने दी जाए, लेकिन वे जबरदस्ती शादी पर अड़े हैं।
छात्रा पहुंची एसएसपी ऑफिस
घर से परेशान होने पर मजबूरी में छात्रा एसएसपी ऑफिस पहुंची और वहां अधिकारियों को पूरी बात बताई। उसने लिखित शिकायत देकर मांग की कि उसे जबरन शादी से बचाया जाए और पढ़ाई जारी रखने में मदद दी जाए। पुलिस अधिकारियों ने छात्रा की बात गंभीरता से सुनी और उसे निष्पक्ष जांच और न्याय का भरोसा दिलाया।
जांच शुरू
इस प्रकरण में एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा के निर्देश पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एसपी देहात राकेश मिश्रा ने बताया कि छात्रा की तहरीर के आधार पर उसके परिजनों से बातचीत के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
