Meerut News : मेरठ स्थित लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के निवासी एक बुजुर्ग व्यापारी नईमुद्दीन पर महिला द्वारा दर्ज कराए गए छेड़छाड़ के मुकदमे को झूठा बताते हुए आज 21 जून शनिवार को व्यापारियों और स्थानीय निवासियों ने एसएसपी ऑफिस पर हंगामा कर दिया। व्यापारी नेताओं ने आरोप लगाया कि एक सीमेंट व्यापारी के इशारे पर उक्त महिला ने छेड़छाड़ का यह झूठा मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा खत्म करने के लिए महिला पीड़ित व्यापारी से 20 हजार की मांग कर रही है।
व्यापारी नेता जीतू नागपाल के साथ शौकीन गार्डन निवासी पुरुष और महिलाएं शनिवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचे। शौकीन गार्डन निवासी बुजुर्ग नईमुद्दीन ने बताया कि वह व्यापारी है। नईमुद्दीन का आरोप है कि क्षेत्र में ही सीमेंट का व्यापार करने वाले अफसर चौधरी ने कुछ समय पहले उन्हें नकली सीमेंट दे दिया था। इस मामले में उन्होंने अफसर चौधरी के खिलाफ मुकदमा कराया था।
महिला पर लगाए गंभीर आरोप
नईमुद्दीन ने बताया कि उनके पड़ोस में एक महिला रहती है. आरोप है कि उक्त महिला ने अफसर के साथ सांठ-गांठ करके एक दिन पहले नईमुद्दीन पर छेड़छाड़ का झूठा आरोप लगाते हुए थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया। अब इस मुकदमे को खत्म करने की एवज में महिला नईमुद्दीन से 20 हजार की मांग कर रही है। अधिकारियों ने मामले में जांच और कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
