
Image: Internet
भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का आगाज़ बुधवार, 16 जुलाई को साउथैम्पटन में हुआ, जहां भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 4 विकेट से शिकस्त दी और सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली।
टी20 सीरीज़ जीतने के बाद आत्मविश्वास से भरी टीम इंडिया ने वनडे की भी शानदार शुरुआत की। दीप्ति शर्मा, जिन्होंने गेंद से भले ही खास योगदान नहीं दिया, लेकिन बल्ले से मैच जिताने वाली पारी खेलकर ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बनीं।
इंग्लैंड की कप्तान ने चुनी बल्लेबाज़ी, टीम ने बनाए 258 रन
मैच की शुरुआत में इंग्लैंड की कप्तान नैट साइवर ब्रंट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, टीम की शुरुआत खराब रही और शुरुआती दो विकेट सिर्फ 20 रन पर गिर गए। इसके बाद सोफिया डंकली (83 रन, 92 गेंद), डेविडसन रिचर्ड्स (53 रन) और कप्तान ब्रंट (41 रन) ने अहम पारियां खेलकर टीम को 50 ओवर में 6 विकेट पर 258 रन तक पहुंचाया।
भारत के लिए क्रांति गौड और स्नेह राणा ने दो-दो विकेट लिए, जबकि अमनजोत कौर और श्री चरणी को एक-एक सफलता मिली।
भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए रचा जीत का इतिहास
259 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत संतुलित रही, और बल्लेबाज़ों के योगदान ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
सबसे अहम पारी दीप्ति शर्मा की रही, जिन्होंने 64 गेंदों में 62 रन बनाए और टीम की जीत की नींव रखी। उनके अलावा:
- जेमिमा रॉड्रिग्स ने 48 रन,
- प्रतीका रावल ने 36 रन,
- स्मृति मंधाना ने 28 रन,
- हरलीन देओल ने 27 रन, और
- अमनजोत कौर ने 20 रन का योगदान दिया।
टीम इंडिया ने 49वें ओवर की दूसरी गेंद पर ही लक्ष्य हासिल कर लिया, और जीत अपने नाम कर ली।
अगला मुकाबला 19 जुलाई को लॉर्ड्स में
अब यह सीरीज़ 19 जुलाई को लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेले जाने वाले दूसरे वनडे मुकाबले के साथ आगे बढ़ेगी। टीम इंडिया जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी, जबकि इंग्लैंड वापसी के इरादे से उतरेगा।
