पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में 17 साल की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सना युसूफ (Pakistani TikToker Sana Yousuf ) की इस्लामाबाद में दिनदहाड़े हत्या से सनसनी फैल गई। एक युवक ने सना के घर में घुसकर उसकी छाती में दो गोलियां मारीं। सना युसूफ (Pakistani TikToker Sana Yousuf ) 2 जून की शाम लगभग 5 बजे इस्लामाबाद में अपने घर पर थी, जब करीब 22 साल का एक युवक अंदर दाखिल हुआ। इसके बाद उसकी छाती में दो गोलियां मार दीं। इसके बाद यह युवक सना का मोबाइल लेकर मौके से फरार हो गया। सना को गंभीर हालत में हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।
सना युसूफ (Pakistani TikToker Sana Yousuf ) फैशन, लाइफस्टाइल और महिला सशक्तिकरण से जुड़े वीडियो बनाकर टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर अपलोड करती थी। टिकटॉक पर करीब 8 लाख और इंस्टाग्राम पर 6 लाख लोग उसे फॉलो करते हैं। मूल रूप से पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के ऊपरी चित्राल इलाके में रहने वाली सना युसूफ के मर्डर के बाद कातिल को पकड़ने के लिए पुलिस ने लगभग 300 कॉल रिकॉर्ड की पड़ताल की थी। शुरुआत में कयास लगाए गए कि जिस तरह हत्यारा सना के घर में बिना किसी रोक-टोक के दाखिल हुआ, उससे लगता है कि वह परिवार का परिचित था
एक-दूसरे को जानते थे सना और किलर
हालांकि, गिरफ्तारी के बाद सना (Pakistani TikToker Sana Yousuf ) और उसके कातिल को लेकर चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने जिस युवक को सना की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है, वह पाकिस्तान के ही एक रिटायर्ड ग्रेड-16 अधिकारी का बेटा है। सना और वह युवक एक दूसरे को पिछले करीब एक साल से जानते थे और दोनों में बातें भी होती थीं। 29 मई को सना (Pakistani TikToker Sana Yousuf ) का जन्मदिन था और आरोपी युवक 28 मई की रात को उसे बर्थडे की बधाई देने के लिए इस्लामाबाद आया था। दोनों का प्लान बर्थडे वाली रात को मिलने का था। आरोपी युवक इस्लामाबाद में जी-13 स्थित सना के घर पहुंचा, लेकिन किसी वजह से दोनों की मुलाकात नहीं हो सकी। बाद में सना (Pakistani TikToker Sana Yousuf ) और युवक ने फोन पर बात की, जिसमें आरोपी ने बर्थडे पर ना मिलने के लिए उससे शिकायत भी की।
2 जून को मिलने का वादा ..
हालांकि, दोनों ने 2 जून को फिर से मिलने का फैसला किया। चार दिन बाद युवक सना (Pakistani TikToker Sana Yousuf ) से मिलने के लिए फिर से इस्लामाबाद पहुंचा। जब युवक उसके घर के बाहर पहुंचा, तो बुलाने के बावजूद वह बाहर नहीं आई। इसके बाद किसी तरह युवक उसके घर में घुसने में कामयाब हो गया, जहां दोनों के बीच काफी बहस हुई। इसी बीच आरोपी युवक ने पिस्तौल निकाली और सना (Pakistani TikToker Sana Yousuf ) की छाती में दो गोली मार दीं। इसके बाद वह सना का मोबाइल लेकर वहां से फरार हो गया।
घटना के वक्त सना (Pakistani TikToker Sana Yousuf ) की मां और भाभी घर में मौजूद थीं और गोली की आवाज सुनकर उसके कमरे की तरफ दौड़ीं। सामने खून से लथपथ सना (Pakistani TikToker Sana Yousuf ) की लाश पड़ी थी। गंभीर हालत में उसे हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। मामले की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और केस दर्ज कर हत्यारे की तलाश शुरू कर दी। तलाश के लिए पुलिस की सात टीमें लगाई गईं थी।
10वीं पास बेरोजगार है सना का कातिल
पुलिस ने सना (Pakistani TikToker Sana Yousuf ) के घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज इकट्ठा किए। फुटेज की पड़ताल से पता चला कि आरोपी युवक पहले चुंगी नंबर 26 पहुंचा और इसके बाद फैसलाबाद के लिए जाने वाली गाड़ी में बैठ गया। इलाके की जियो-फेंसिंग से भी आरोपी युवक की जी-13 और बाद में चुंगी नंबर 26 पर मौजूदगी की पुष्टि हुई। इसके बाद कई सोशल मीडिया अकाउंट्स और करीब 300 कॉल डिटेल्स खंगाली गईं।
पुख्ता सुराग मिलते ही पुलिस टीम ने फैसलाबाद में छापा मारा और 20 घंटे के भीतर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर इस्लामाबाद ले आई। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार और सना का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक महज 10वीं पास है और बेरोजगार है। वह सना (Pakistani TikToker Sana Yousuf ) से बार-बार बात करने की कोशिश कर रहा था और जवाब न मिलने पर, घर में घुसकर उसकी हत्या कर दी।
