दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार 17 सितंबर 2025 को अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसे में अलग- अलग राज्यों और केंद्र की भाजपा सरकार उनके लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया है। इसी क्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास में हिस्सा लिया।

इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि “आज विश्वकर्मा और पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन दोनों एक दिन है। मैं सभी की तरफ से पीएम मोदी को जन्मदिन की बहुत बधाई देता हूं। देश का प्रत्येक नागरिक और दुनिया भर में फैले भारतीय ईश्वर से प्रधानमंत्री मोदी की दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य और राष्ट्र के प्रति उनकी दीर्घायु की कामना कर रहे है। पीएम मोदी का जन्मदिन ‘सेवा पखवाड़ा’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। 11 वर्षों से पूरा भारत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक यह ‘सेवा पखवाड़ा’ मना रहा है।”
